जितेंद्र वाणी, नानपुर
ग्राम पंचायत नानपुर के लिए सोमवार को उपसरपंच का चुनाव हुआ। इस दौरान कांग्रेस समर्थित की जमानत जब्त हो गई। पंच के कुल 21 वोट थे। पंचों ने मिलकर भाजपा समर्थित को हरवाकर भाजपा के बागी को उपसरपंच बना दिया। उपसरपंच चुनाव में वार्ड क्रमांक 4 की पंच मनीषा विजय वाणी को 6 मत मिले। जबकि कांग्रेस समर्थित को एक भी मत नहीं मिला। जो पूरे गांव में चर्चा का विषय बना रहा। क्योंकि पंच में पांच कांग्रेस समर्थित थे। भाजपा की बागी वार्ड क्रमांक 1 की मीनाक्षी जितेंद्र वाणी को 14 मत मिले। जबकि एक मत रिजेक्ट हुआ है। मीनाक्षी जितेंद्र वाणी की जीत पर कांग्रेसियों ने भी खुशी मनाई और आतिशबाजी भी की।
