ई-विकास प्रणाली अंतर्गत जिला आलीराजपुर के नानपुर सहकारी संस्था द्वारा प्रथम ई-टोकन जारी

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

मध्यप्रदेश शासन की ई-विकास प्रणाली के अंतर्गत कृषकों को ई-टोकन के माध्यम से खाद वितरण की प्रक्रिया का शुभारंभ हो गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 19 जनवरी 2026 को बहुउद्देशीय कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित नानपुर, जिला आलीराजपुर द्वारा कृषक श्री मेहताब सिंह पिता हेमता, निवासी फाटा, जिला आलीराजपुर को प्रथम ई-टोकन जारी किया गया।

उल्लेखनीय है कि टी.एल. बैठक में कलेक्टर नीतू माथूर द्वारा सहकारिता विभाग एवं कृषि विभाग को उक्त व्यवस्था शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए थे। कलेक्टर के निर्देशों के पालन में यह कार्य सफलतापूर्वक प्रारंभ किया गया।

इस अवसर पर विभाग के उपायुक्त श्री जी.एल. सोलंकी, उप संचालक कृषि सज्जनसिंह चौहान तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के नोडल अधिकारी आलीराजपुर श्री हर्ष गुप्ता द्वारा संस्था के प्रबंधक श्री संजय बामनिया एवं संस्था प्रशासक श्रीमती संगीता चौहान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ई-टोकन व्यवस्था से किसानों को खाद वितरण में पारदर्शिता आएगी तथा शासन की योजनाओं का लाभ उन्हें आसानी एवं समय पर उपलब्ध हो सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.