आगामी पर्व होली, भगोरिया को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

रविवार को आलीराजपुर जिले के नानपुर थाना परिसर में शाम 6 बजे पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, एसडीओपी नीरज नामदेव के निर्देशन पर जिले भर में थाना प्रभारियों को बैठक रखने का निर्देशन दिया गया था। इसी कड़ी में थाना प्रभारी मुकेश कनासिया  के  द्वारा शांति समिति की बैठक ली गई है।

जिसमें नानपुर थाना क्षेत्र के सरपंच, पंच, पत्रकारों के साथ वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों की उपस्थित में जिसमें आगामी त्यौहार जैसे भगोरिया, रमजान, रंग पंचमी, धुलेंडी, शीतला सप्तमी आदि के बारे में चर्चा की गई है। इस दौरान थाना प्रभारी कनासिया ने कहा कि भगोरिया में कोई भी धारदार हथियारों से ना आए। पत्रकारों ने पर्व पर सी सी टीवी कैमरे लगाने की भी मांग की है। ग्राम पंचायत भगोरिया के दिन पेयजल की व्यवस्था करेगी। प्रतिवर्ष अनुसार शांति से पर्व मनाये बैठक में सभी गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.