अस्पताल पहुंचने से पहले बीमार मरीज ने दम तोड़ा, झोलाछाप द्वारा बोटल चढ़ाने के बाद बिगड़ी तबियत

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के नानपुर क्षेत्र के ग्राम भोरदिया में सोमवार को भलसिंह पिता गुमान उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई। मृतक के लड़के महेश ने बताया उसके पिता को बुखार, उल्टी, दस्त हो रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह ग्राम जवानिया के एक झोलाछाप डॉक्टर ने उसे दो बोटल चढ़ाई थी। बोटल चढ़ाने के कुछ घंटे बाद तबियत ज्यादा बिगड़ गई। इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाने की तैयारी चल रही थी। उसे 108 एम्बुलेंस में लिटा रहे थे, लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एसडीएम ने जवानिया में झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर कार्रवाई की थी। एक तरफ कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर के निर्देश पर झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। लेकिन चालाकी दिखाते हुए झोलाछाप डॉक्टरों ने क्लीनिक तो बंद कर दिए हैं, लेकिन अब वे घर-घर जाकर बोटलें चढ़ा रहे हैं। नानपुर पुलिस परिजन से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी राजेश डावर, पटवारी राजपाल रावत मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस परिजन से चर्चा कर मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.