अवैध क्लनिकों पर कार्रवाई नहीं होने के विरोध में स्वास्थ्य केंद्र के सामने ज्ञापन देगा सर्व आदिवासी समाज

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के नानपुर में अवैध रूप से चल रहे क्लिनिकों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। शिकायतों के बाद भी ब्लाॅक मेडिकल ऑफिसर कार्रवाई नहीं करते। इसके चलते आदिवासी समाज मंगलवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर शिकायत करेंगे। 

ज्ञापन सर्व समाज की मौजूदगी में नानपुर स्वस्थ केंद्र के सामने दिया जाएगा। मप्र आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष अंगरसिंह चौहान ने बताया मरीजों के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार कियाजाता है इसकी भी शिकायत की जाएगी। चौहान ने बताया नानपुर स्वास्थ्य केंद्र में पीएम करवाने के लिए वसूली के आरोप भी लगे हैं। कई बार 181 पर शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती। पंचनामा बनाने के बाद कि मेडिकल ऑफिसर ने कार्रवाई नहीं की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.