अर्थिंग के लिए डीपी के पास डाली थी मिट्‌टी, एक माह बाद भी नहीं हटाया मिट्‌टी का ढेर, लोग हो रहे परेशान

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के नानपुर में मेन चौराहे पर विद्युत विभाग द्वारा लगाई गई डीपी  के पास मिट्टी का ढेर लगा होने से आस पास के दुकान दार और रहवासियों को परेशानी हो रही है। मिट्टी का यह ढेर विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा एक माह से अधिक समय पहले अर्थिंग के लिए डाला गया था जो अभी तक वहां से नही हटाया गया है। 

ढेर नाली के ऊपर होने से नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे ग्रमीण परेशानी उठा रहे हैं। आस पास सब्जियों की दुकानें लगने से गाय बकरी कुत्ते बेल आदि वहां पर आते रहते है। ऐसे में हजारों वाट की लगी डीपी से दुर्घटना क अंदेशा बना रहता है। पिछले दिनों मिट्टी का ढेर गीला होने से एक गाय भी अर्थिंक का शिकार हो गई थीञ जिसको ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत से जान बचाई थी। ग्रामीणों सहित पुलिस प्रशासन ने भी डीपी के आस पास बाउंड्री कराने के लिए जिम्मेदारों को अवगत करवाया गया है। पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। रहवासी पवन मनीष अश्विन महेंद्र आदि ने डीपी के पास पड़ा ढेर को हटाने की मांग की है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.