अमानक स्तर के खाद-बीज से पटे बाजार, जिम्मेदारों का नहीं ध्यान

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
ग्राम में बारिश का दौर शुरु होते ही किसान खरीफ सीजन की तैयारी में जुट गए इसके साथ जिले के बाजारों दुकानदारों द्वारा खाद बीज बेचने हेतु लाया गया है जो मानक स्तर के हैं हमारे इसकी जांच कर विभाग इस वर्ष भी करेगा या फिर औपचारिक पूर्ण जो हर साल होती आ रही है। सूत्रों के मुताबिक सरकारी स्तर पर अभी तक खाद बीज की बिक्री शुरू नहीं। प्रतिवर्ष बारिश शुरु होते ही बाजारों में अमानक स्तर के खाद-बीज धड़ल्ले से पहुंच जाता है और यह अमानक स्तर का खाद-बीज किसानों को ऊंचे दामों पर बेच दिया जाता है। इस वर्ष अभी तक कृषि विभाग द्वारा किसानों को फसलों की जानकारी देने वाले प्रशिक्षण या बैठके नहीं हुई है। साथ ही उन्हें उन्नत तकनीक से फसल लेने का प्रशिक्षण नहीं दिया गया। वही अमानक स्तर के खाद-बीज बेचने वाले दुकानदारों की बाढ़ सी आ गई। जबकि शासन के निर्देश है कि दुकानों पर खाद-बीज के लाइसेंस उन्हें ही दिए जाए जो शैक्षणिक योग्यता रखते हो। इसी के साथ जोबट व स्थानों पर एसडीएम अमानक स्तर की सामग्री बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। क्या जिम्मेदार अमला जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत नानपुर में भी अमानक स्तर के खाद-बीज बेचने वालों पर कार्रवाई करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.