अब तक नहीं उतारे गए तिरंगे झंडे, जिला प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले में जिला प्रशासन द्वारा तिरंगा यात्रा तो बड़ी धूमधाम से निकाल दी पर नानपुर थाना अंतर्गत अभी भी कई जगह तिरंगे लगे हुए हैं। घर हो या वाहन या सभी दूर तिरंगे नजर आ रहे हैं। छोटे छोटे बच्चे भी देश की आन बान इस तिरंगे साइकिल पर अब भी लगाकर घूम रहे हैं। जबकि इसे उतार दिया जाना चाहिए था। जिला प्रशासन इस ओर ध्यन नहीं दे रहा।

केंद्र सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया। इसके तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराया गया, लेकिन तय समय के बाद भी काफी घरों व वाहनों पर राष्ट्रीय ध्वज नजर आ रहे हैं। कई स्थानों पर तो तिरंगा झुका हुआ है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 15 अगस्त के बाद घरों पर तिरंगा फहराना राष्ट्रीय ध्वज संहिता 2002 की अवहेलना में आता है। ऐसे में राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान सहित उतारकर सुरक्षित स्थान पर रख लें। ऐसा न करने पर कार्रवाई हो सकती है। बता दें कि लाखों लोग हैं, जिन्होंने 15 अगस्त के बाद भी मकानों, दुकानों से राष्ट्रीय ध्वज को नहीं उतारा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.