अनुविभागीय अधिकारी तपिश पांडे ने नानपुर में देखी व्यवस्था, केबी रोड पर विराजित गणेश जी की प्रतिमा के दर्शन किए 

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले के नानपुर में दस दिवसीय श्री गणेश महोत्सव जगह जगह मनाया जा रहा है। धर्मशाला, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर और विवेकानंद विद्या विहार, बड़ चौक,इमली पुरा,राम चौक, माली मोहल्ला, पुलिस कालोनी,राठौड़ धर्मशाला आदि जगह भगवान गणेश की स्थापना धूमधाम से की गई।विद्यालय में स्कूल स्टॉप, छात्र छात्राएं मराठी वेशभूषा में बप्पा के जयकारे लगाते अगवाई करते दिखे।

कार्यक्रम से पूर्व ही पंडाल को भव्य रूप से सजाया गया साथ ही नगर स्थानीय संस्था ,संगठनों व आस पास के क्षेत्र, नगर के प्रमुख चौराहा व घर घर पे विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की गई। आकर्षक का केंद्र बना श्री गणेश उत्सव समिति के द्वारा स्थापित नानपुर के राजा के रूप मे विराजे गणपति। सजावट के साथ भव्य पंडाल बनाया गया। पंडाल में गणपति बप्पा को आभूषण, सुंदर परिधान और विभिन्न प्रकार के भोग लगाए गए। रोजाना सुबह और रात्रि 9 बजे आरती के बाद भक्तों में विशेष प्रसाद का वितरण कीया जायेगा। कार्यक्रम के समिति संयोजको ने बताया कि इस बार गणपति महोत्सव में भगवान गणेश की बाल स्वरूप सात फीट की आकर्षक प्रतिमा स्थापना की है। रोजाना लगातार सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होंगे।जिसमें पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इस महोत्सव में नगर से सकल हिन्दू समाज द्वारा तन मन धन से सहयोग दिया जा रहा है। सभी ने दर्शन, पूजन, प्रसादी का आव्हान किया।बप्पा सबकी मनोकामना पूर्ण करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.