नानपुर से जितेंद्र वाणी
श्री राम मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती जी गुरु देव आचार्य श्री राम माता वन्दना जी की सुक्ष्म उपस्तिथि में पूजन हवन कर पुण्य लाभ लिया। अलीराजपुर जिले के नानपुर में अति प्राचीन श्री राम मंदिर में बसंत पंचमी पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आज मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर हवन किया गया। जिसमें नानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र वाणी वाणी, समाज के अध्यक्ष राजेंद्र वाणी, देवेंद्र शुभम, राहुल वाणी, नितिन वाणी, मनीष वाणी, किरण वाणी, सुमन वाणी आदि महिला पुरुष व बालिकाओं ने हवन में महा आरती में भाग लेकर गांव की सुख शांति और समृद्धि के लिए प्रभु श्रीराम से आह्वान किया। पंडित विजय नागर ने मंत्र उच्चारण कर हवन संपन्न कराया।
