नानपुर में इस बार शिवरात्रि पर नही लगा मेला, भक्तों व ग्रामीणों में छायी मायूसी

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में विगत कई वर्षों से महाशिवरात्रि पर पुलिस थाना ग्राउंड पर नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के सामने प्रतिवर्ष मेला आयोजित होता है, जिससे आस पास के ग्रामीणों में काफी उत्साह बना रहता था। ग्रामवासी भी कुछ समय के लिए मेले का आनंद लेते थे आस पास के जनप्रतिनिधि भी इस मेले का उद्धघाटन करते थे लेकिन इस बार भी भगोरिया हाट में मेले व झूले चकरी का गरीब ग्रामीणों को लाभ नही मिलते दिख रहा है । क्योंकि ग्राम पंचायत से तो सरपंच सावनसिंह मारू ने परमिशन दे दी है। लेकिन पुलिस प्रशासन अनुमति में आनाकानी करते हुए दिख रहा है। मेला अन्य जगह स्थानांतरित करने की बात कहीं, जबकि भगोरिया मेले के लिए सुरक्षित जगह थाना ग्राउंड के अलावा और कोई स्थान नही है। ग्राम के जनप्रतिनिधि व आम जनता सुरक्षा के हिसाब से थाना ग्राउंड ही उचित लग रहा है। भगोरिया हाट-बाजार के लिए स्थान सही है। वही यदि मेले के लिए थाना ग्राउंड की अनुमति यदि थाना प्रभारी  नहीं देने पर ग्रामीण जिले के एसपी व विधायक, पूर्व विधायक आदि से मिलकर मेला थाना ग्राउंड पर लगाने की मांग करेंगे।
सरपंच सावनसिह मारू कहते हैं कि झूले चकरी मेले के लिए थाना ग्राउंड ही अच्छा रहेगा अन्य जगह पिछली बार व्यापारियों को काफी परेशानी हुई थी व्यापार भी नही हुआ था जिससे वे काफी दुखी नजर आये थे गांव हित मे थाना ग्राउंड की अनुमति पुलिस अधीक्षक से मिलकर लेंगे। इस बार जनपद सदस्य रूखमणी, घनश्याम माली भगोरिया हाट के लिए नानपुर में थाना ग्राउंड सबसे उचित स्थान है वही मेला लगना चाहिए।
पूर्व सरपंच समरथ सिंह मोर्य मेरे गांव के मेला लगाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे है। यदि मेला थाना ग्राउंड में नही लगाया जाता तो अन्य जगह पिछली बार व्यारियो व मेरे गाँव का नाम बदनाम हुआ था व्यारियो को जो अच्छा लगेगा वही हम करेंगे व मेला थाना ग्राउंड पर ही लगेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.