नानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दो डॉक्टरों की हुई नियुक्ति, अब मरीजों को मिल सकेगा समय पर इलाज

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
अलीराजपुर जिले के नानपुर में विगत 20 दिनों से नानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर नहीं होने के चलते आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मरीज इलाज के अभाव में इधर उधर भटक रहे। जबकि खंडवा बड़ौदा मुख्य मार्ग होने से आये दिन दुर्घटनाये होती रहती है। नानपुर क्षेत्र 52 पंचायतें है, जो नानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निर्भर है, लेकिन यहां पर प्रा.स्वास्थ्य केन्द्र तो है लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति नहीं होने से यहां के ग्रामीण जन या तो पास के बड़वानी जिले के या धार जिले में या गुजरात जैसे राज्य में जाकर अपना इलाज करा रहे हैं। जबकि इतने गांव में अनेक छोटी मोटी वाद विवाद और दुर्घटना में मारे गए लोगों का पोस्टमार्टम तक नहीं हो पाता हैं जहां पर ग्रामीणों को पीएम के लिए स्वयं के खर्चे से जिला हास्पिटल जाना पड़ता था। ग्रामीणों की समस्याओं के मद्देनजर जिला प्रशासन ने चिकित्सकों की नियुक्ति की है। आरबीएसके के नियुक्त आयुष महिला चिकित्सक डॉ माया मेडिकल आफिसर रितेश डावर को नानपुर स्वस्थ केंद्र की जिम्मेदारी दी गई है।
इस बारे में सीएमएचओ प्रकाश ढोके ने बताया कि नानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक आयुष डॉक्टर व एक मेडिकल आफिसर रितेश डावर जो आजाद नगर से आगामी आदेश तक नानपुर भेजा गया है, एक या दो दिन नानपुर स्वस्थ केंद्र वे पदभार ग्रहण कर लेंगे, जिससे मरीजों की परेशानियों से निजात मिल सकेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.