नानपुर पुलिस पर हिरासत में एक नाबालिग एवं चार युवकों पर बर्बरता का आरोप, एसपी ने थाना प्रभारी समेत चार को किया निलंबित

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर
अलीराजपुर जिले के नानपुर थाने का आज सुबह जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व में दर्जनों युवकों एवं ग्रामीणों ने घेराव कर दिया। घेराव करने वालों का आरोप था कि नानपुर पुलिस थाने में इस समय जो एक नाबालिग एवं चार युवक बंद है उनके साथ बीती रात थाना प्रभारी दिनेश चोंगड़ एवं चार अन्य पुलिस कर्मियों ने बर्बरता के साथ हिरासत में पिटाई की है, और पिटाई करते-करते उन्हें पेशाब भी पिलाया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए अलीराजपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव एवं जोबट एसडीओपी आरसी भाकर नानपुर थाने पहुंचे और आरोपों का प्राथमिक परीक्षण किया। आरोपों को जांच के लिए एसपी ने थाने में बंद एक नाबालिग एवं चार युवक का मेडिकल परीक्षण करवाने का आदेश दिया। सभी पांचों को जिला चिकित्सालय अलीराजपुर ले जाया गया जहां गंभीर रूप से घायल को एक नाबालिग एवं दूसरा युवक आदित्य पिता कैलाश उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया, जबकि तीन को प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस को सौंप दिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी विपुल श्रीवास्तव ने चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला गंभीर लग रहा है इसलिए जांच पूरी होने तक नानपुर थाना प्रभारी दिनेश चोंगड़, कॉन्स्टेबल राहुल, कॉन्स्टेबल विजय चौहान एवं कॉन्स्टेबल मनोज जाटव को निलंबित कर दिया गया है तथा एसडीओपी जोबट को मामले की विस्तृत रिपोर्ट आज देर शाम तक देने को कहा गया है। एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि कल शाम 6.30 बजे के आसपास हथनी नदी के पुल पर ओवरफ्लो की आशंका थी जहां से खड़वा-बड़ौदा स्टेट हाइवे गुजरता है इसे देखते हुए नानपुर थाना प्रभारी दिनेश चोंगड़ सिविल ड्रेस में वहां पर मौजूद थे। इसी समय संदीप (25 वर्ष) नामक युवक अपनी झायलो कार से तेजी से आया और थाना प्रभारी के पास आकर रुक गया। इस दौरान संदीप का नानपुर पेट्रोल पंप से पीछा कर रहे आदित्य पिता कैलाश आयु 23 वर्ष, विकास पिता कैलाश, राहुल पिता भेरूसिंह आयु 22 वर्ष, यशवंत पिता बलवंत आयु 20 वर्ष एवं एक नाबालिग किशोर वहां पहुंचे और थाना प्रभारी के पास खड़े संदीप के साथ मारपीट कर दी। बीच बचाव में जब थाना प्रभारी आए तो सिविल ड्रेस में थाना प्रभारी को संदीप का दोस्त समझकर आदित्य एवं साथियों द्वारा झूमाझटकी की गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे प्रधान आरक्षक सुरेंद्र एवं आरक्षक मनोहर जाटव के साथ थाना प्रभारी ने पांचों युवकों को हिरासत में लिया और नानपुर थाने आ गए जहां उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में आयपीसी की धारा 353 के तहत मामला दर्ज किया गया। उसके बाद आज सुबह आरोप लगा कि इन पांचों के साथ पुलिस ने रात्रि में बर्बरता की। जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाए गए नाबालिग और एक अन्य पीडि़त आदित्य ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि मध्य रात्रि में थाना प्रभारी शराब के नशे में आए और पांच पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर उनके साथ बर्बरता पूर्वक व्यवहार करते हुए पेशाब पिलाया। इस मामले को लेकर थाना का घेराव करने वाले जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है और ऐसा न होने पर जनांदोलन की चेतावनी दी है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.