नानपुर के समीप निकली हजारों वर्ष पुरानी प्रतिमा

0

अलीराजपुर लाइव के लिऐ नानपुर से जितेंद्र वाणी की रिपोर्ट ॥ नानपुर के समीप राजावाट नदी मे विगत 5 दिन पूर्व श्रमिक रेत खनन मे जुटे थे तब भगवान विष्णु की डेढ/ढाई फीट की एक पुरानी प्रतिमा मिली..प्रथम दृष्टया यह डेढ हजार साल पुरानी लगती है ।

 

नष्ट किये थे गजनवी ने हजारो मंदिर

————————

गोरतलब है कि विदेशी हमलावर मेहमूद गजनवी ने भारत पर 17 बार हमले किये थे ओर गुजरात से खानदेश (बुरहानपुर) जाने के लिऐ वह इसी रास्ते का इस्तेमाल करता था लक्ष्मणी का जैन तीर्थ जो पहले लक्ष्मणपुर कहलाता था उसे ओर आसपास के इलाके को मेहमूद गजनवी नष्ट करते चला जाता था राजावाट मे बरामद हुई मूर्ती हो या पहले नियमित अंतराल पर मिलती आई मूर्तीया हो सभी मेहमूद गजनवी के दोर मे नष्ट किऐ गये मंदिरों की ही मूर्तीया है ।IMG-20150507-WA0222IMG-20150507-WA0223

Leave A Reply

Your email address will not be published.