नागरिकों ने पेटलावद 100 स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

0
- नप में ध्वजारोहण करते हुए नप अध्यक्ष भंडारी.
– नप में ध्वजारोहण करते हुए नप अध्यक्ष भंडारी.

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-

 - मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पेटलावद ब्लास्ट से संबंधित प्रस्तुति देते छात्र.

– मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पेटलावद ब्लास्ट से संबंधित प्रस्तुति देते छात्र.

68वां गणतंत्र दिवस महोत्सव उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया। इसके साथ ही नगर परिषद पेटलावद ने अपनी स्थापना का 100वां वर्ष भी मनाया। पेटलावद नगर परिषद की स्थापना 1917 में हुई थी जिस उपलक्ष्य में 100 वें वर्ष का प्रतीक चिन्ह का अनावरण भी किया गया। इसके साथ ही मुख्य समारोह स्थल पर विधायक निर्मला भूरिया ने ध्वजारोहण किया और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। वहीअतिथियों द्वारा लायंस क्लब द्वारा तीन रंगों के गुब्बारे आसमान में छोडे गए। इसके साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई जिसमें सर्वाधिक मार्मिक प्रस्तुति रही पेटलावद ब्लास्ट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि वाली जिससे पांडाल में बैठे हर व्यक्ति की आंखे नम हो गई। वही बेटी बचाओ थीम पर दी गई प्रस्तुतियों को भी काफी सराहना मिली। इसके साथ ही देशभक्ति के गीतों पर आधारित अलग अलग प्रस्तुतियों ने भी समा बांध दिया। उत्कृष्ट विद्यालय, गढी स्कूल, द संस्कार वेली पब्लिक स्कूल, पोग्रेसिव अकेडमी, सफलता विद्या मंदिर,आदर्श विद्या मंदिर, शारदा विद्या मंदिर, प्रज्ञादीप स्कूल, आयुष्मान नर्सिंग कालेज, सरस्वती शिशु मंदिर, शिशु ज्ञान मंदिर, सेंट मेरीज कॉन्वेट स्कूल, महाविद्यालय परिवार सहित अनेकों विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सामाजिक और खेल जगत में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले सत्यनारायण सतोगिया, जयेश चौधरी आदि का सम्मान किया गया।
नागरिक अभिनंदन-
नगर परिषद द्वारा राजनीति क्षेत्र से विधायक निर्मला भूरिया का, प्रशासनिक क्षेत्र में एसडीएम सीएस सोलंकी का नागरिक अभिनंदन किया, जिसमें उन्हे स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। इसके साथ ही शहीद भगवान सिंह मिंडकिया के पिता का भी शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष मथूरी मूलचंद्र निनामा, नप अध्यक्ष संगीता विनोद भंडारी, गोपालसिंह बावड़ी, एसडीओपी आरएस अवास्या, टीआई लोकेंद्र सिंह ठाकुर,एल्डरमैन विनोद भंडारी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमंत भट्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकरलाल राठौड, पूर्व नप अध्यक्ष मनोहरलाल भटेवरा, नप उपाध्यक्ष आजाद गुगलिया, सीएमओ एलएस डोडिया, स्वच्छता निरीक्षक आनंद विजय सिंह राठौर, मंडल महामंत्री प्रकाश मुलेवा, पार्षद राकेश मांडोत, राजेश यादव, दशरथ देवदा, राजूडी बाई, संजय कहार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन यश रामावत, मोहन सोलंकी ओर व्यास ने किया। आभार प्रदर्शन एसडीएम सीएस सोलंकी ने माना। नगर परिषद द्वारा नगर के सभी स्कूली छात्र छात्राओं को लुगदी की प्रसादी का वितरण किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.