नागरिकों को साइबर अपराध, नशा मुक्ति एवं यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक किया

0

आलीराजपुर। थाना बखतगढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम मथवाड़ हनुमान मंदिर प्रांगण में दिनांक 13.10.2025 को थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया के निर्देशन एवं उपस्थिति में खाटला बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। थाना प्रभारी द्वारा उपस्थित लोगों को साइबर अपराधों, नशा मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

थाना प्रभारी ने ग्रामीणजनों को समझाइश दी कि—

  • अनजान नंबर से आने वाले कॉल या मैसेज का जवाब न दें।

  • किसी अनजान व्यक्ति द्वारा बैंक खाते, एटीएम या यूपीआई से संबंधित जानकारी मांगने पर उसे साझा न करें।

  • किसी भी स्थिति में ऑनलाइन ठगी या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा थाना बखतगढ़ में दें।

इसके अतिरिक्त थाना प्रभारी द्वारा ग्रामीणों को नशा मुक्त जीवन अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि शराब, गांजा, अफीम एवं अन्य नशे के पदार्थों का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इससे पारिवारिक, सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ता है। नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।

साथ ही नागरिकों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें तथा चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। वाहन चालकों से अपेक्षा की गई कि वे निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएँ, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने ग्रामीणों की समस्याएँ भी सुनीं एवं उनके निराकरण हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर ग्राम मथवाड़ के सरपंच श्री भल सिंह, पटेल श्री दिलीप डावर, स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं  ग्रामीणजन उपस्थित रहे। बैठक में नागरिकों ने पुलिस की पहल की सराहना की एवं सामाजिक अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस का सहयोग करने का आश्वासन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.