नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में बस स्टैंड से कल दोपहर 12 बजे निकलेगी रैली, पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान ने सर्व समाज से रैली में शामिल होने की की अपील

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
=
केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा व राज्यसभा में पास हुआ है, जिसको लेकर कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलो द्वारा लोगों में भ्रम फैलाकर विरोध करवाया जा रहा है, जबकि यह बिल देशहित मे व पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदूओं, जैन, सिक्ख, बौद्ध और इसाई धर्म के पीडि़त लोगों के लिए है, जिनके साथ इन देशो में अत्याचार एवं अन्याय हो रहा है, एवं उनकी बहू बेटियो के साथ बलात्कार व डरा धमकाकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। ऐसे में इन देशो मे रहने वाले अल्पसंख्यक वर्ग के लोग कहा शरण लेंगे, क्योंकि आजादी के पूर्व इन सबके पूर्वज भारतीय थे, इसीलिए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा इन लोगों के उत्पीडऩ को देखते हुए नागरिकता संशोधन विधेयक पास किया गया है। इसका सभी लोगों को समर्थन करना चाहिए लेकिन यह देखने में आया है, कि लखनऊ, जामिया मिलीया यूनि. दिल्ली, जेएनयू, अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय सहित अन्य स्थानों पर इस बिल का विरोध किया जा रहा है, जबकि मुस्लिम समाज के लोगों के विरोध में यह बिल है ही नहीं तो फिर वे क्यों विरोध कर रहे है, यह सभी के समझ के बाहर है। यह बात आलीराजपुर के पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं है। नागरसिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का नागरिकता संशोधन बिल पास करने को लेकर आभार जताया।

सर्व समाज की हुई बैठक

नागरिकता संशोधन बिल को लेकर रविवार शाम को एमजी रोड़ स्थित वल्लभ भवन में राम नवमी उत्सव समिति के द्वारा सर्व समाज की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संरक्षक अशोक ओझा ने संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन बिल के पारित हो जाने के बाद वर्षो से भारत में शरणार्थी के रूप में रह रहे लोगों को भारत की नागरिकता मिलेगी और वे भी आम लोगों की तरह अपना जीवन जी सकेंगे। 20-25 सालो से जेसलमेर, जयपुर, जोधपुर व अन्य नगरीय क्षेत्रों में शरणार्थियों का जीवन जी रहे लोगों को नागरिकता मिलने से राशन कार्ड से लेकर आधार कार्ड तक की सुविधा मिलेगी। वहीं राम नवमी उत्सव समिति के अध्यक्ष हितेन्द्र शर्मा ने नागरिकता संशोधन बिल के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यह बिल किसी धर्म के विरोध में नहीं है, तो फिर इसका विरोध करने वाले लोगों के द्वारा शासकीय संपत्तियों को नुकसान पहुंचाकर भारत की छवि को धूमिल करने का प्रयास क्यों किया जा रहा है।

सरकार की उपलब्धियों को पचा नहीं पा रहे विरोधी

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष किशोर शाह ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में धारा 370, 35 ए, एनआरसी एवं नागरिकता संशोधन बिल को पारित किया गया है। सरकार की यह उपलब्धि विरोधी पचा नहीं पा रहे है, इसीलिए आम जनता को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि यह बिल किसी धर्म विशेष के विरोध में नहीं है। मप्र में भी इस बिल को लागू किया जाना चाहिए इसी की मांग को लेकर हमारे द्वारा मंगलवार को रैली निकाकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाएगा, ताकी केंद्र द्वारा पारित यह बिल मप्र में भी लागू हो सके। संचालन समिति के  गिरिराज मोदी ने किया तथा आभार अक्षय गुप्ता ने माना।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.