नहीं खुल पाए पाटी कार्यालय, कार्यकर्ता भी अपने व्यवसाय में व्यस्त

0

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
विधान सभा चुनाव की सरगर्मी धीरे-धीरे तेज होती जा रही है। पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों से लेकर निर्दलीय उम्मीदवार क्षेत्र में घूमते नजर आ रहे है, परन्तु अभी तक अधिकांश कस्बों और शहरों में पार्टी कार्यालय तक नहीं खुल पाए हैं, जिससे कार्यकर्ता अभी तक एक ही जाजम पर नहीं बैठ सके हैं।
टिकट वितरण एनवक्त पर मिलने से हो सकती कार्यालय खुलने में देरी
जोबट विधानसभा सभा में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार क्षेत्र मे अपने कार्यालय तक खोल नहीं पा रहे है। खास कर राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा टिकट वितरण लेट बांटने के चलते उम्मीदवारों को प्रचार करने के लिए बहुत कम समय बचने के चलते प्रत्याशी अपना कार्यालय तक खोल पाए हैं।

बरझर क्षेत्र में नहीं खुले पाटी कार्यालय, व्यवसाय में मस्त कार्यकर्ता
ऐसे ही कुछ नजारा बरझर सहित अनेक जगह देखनो को मिला है। बरझर मे अभी तक किसी प्रमुख दल या निदलीय उम्मीदवारों ने एक जाजम पर बैठ कर रायशुमारी करने के लिये खोले जाने वाले कायालय अब तक नही खुल पाये है। ऐसे में कार्यकर्ता भी निर्दलीय उम्मीदवारों के चलते किधर है या उधर यह पता तक नही लग पा रहा है और अपने व्यवसार में व्यवस्थ है। बहरहाल प्रमुख दावेदार गांव का अवश्य भ्रमण कर अपने अपने कार्यकर्ताओं के यहां आकर दस्तक दे चुके है।

गांव में प्रत्याशी के आने पर अपनी रस्मअदायगी कर रहे है अपने अपने चहेते
जब चुनाव का दौर चल पड़ा है। ऐसे में छुटभैये नेता अपने आकाओं की आने की भनक लगते है। सफेद कुर्ता-पाजामा पहनकर तैयार होकर सक्रिय हो जाते है ताकी उम्मीदवार को लगे की मजबूती से कार्यकर्ता काम में लगा है, परन्तु बरझर क्षेत्र में नजर डाले तो अभी तक विधानसभा चुनाव मौसम की ठंड के साथ कार्यकर्ताओं को ऊठा की गरम नही ला पा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.