आलीराजपुर। पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश, भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक प्रदेशभर में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान का व्यापक रूप से संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला अलीराजपुर में भी यह अभियान जनभागीदारी, रचनात्मकता एवं उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है। आज दिनांक 17 जुलाई 2025 को जिले के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के शासकीय/अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा हाट-बाजार क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस क्रम में अलीराजपुर जिला मुख्यालय स्थित ‘सर प्रताप उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय’ में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्राचार्य द्वारा स्वागत भाषण एवं अभियान के उद्देश्यों की संक्षिप्त व्याख्या से हुई। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास ने “नशे से दूरी है जरूरी” विषय पर विस्तार से प्रेरणास्पद उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा:”नशा एक ऐसा जहर है जो धीरे-धीरे व्यक्ति के शरीर, मन, परिवार और समाज को नष्ट करता है। युवा वर्ग को जागरूक होकर इसके खिलाफ खड़े होने की आवश्यकता है।”उन्होंने बताया कि नशा सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि संपूर्ण सामाजिक ताने-बाने की समस्या है, जिसका समाधान जन-सहयोग, संवेदनशीलता और सतत प्रयासों से ही संभव है। साथ ही बच्चों को प्रेरित किया कि वे स्वयं के साथ-साथ अपने परिवारजनों और आसपास के लोगों को नशे के खतरों से अवगत कराएं।
