नशे से दूरी है जरूरी अभियान – 15 जुलाई से शुरू होगा,  जुलाई 2025 तक चलेगा अभियान

0

आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक आलीराजपुर राजेश व्‍यास ने बताया कि पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा प्रदेशभर में 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक “नशे से दूरी है जरूरी” विषय पर एक सघन जन-जागरूकता अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। यह अभियान युवाओं को नशे की गिरफ्त से दूर रखने, समाज को सुरक्षित एवं स्वस्थ बनाने तथा मादक पदार्थों के दुष्परिणामों से सचेत करने हेतु चलाया जा रहा है। अभियान में समस्त जिलों की पुलिस इकाइयाँ, अन्य विभागों एवं सामाजिक संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है।

अभियान की भूमिका एवं उद्देश्य:प्रदेश में नशीले पदार्थों का सेवन एक गम्भीर सामाजिक समस्या के रूप में उभर रहा है, जिससे युवाओं के जीवन, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य तथा सामाजिक संरचना पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस समस्या से निपटने और नशे की मांग को कम करने हेतु यह अभियान आवश्यक है। 

अभियान का उद्देश्य निम्नलिखित है:

  • युवाओं एवं समाज के विभिन्न वर्गों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना

  • मादक पदार्थों के सेवन, अवैध बिक्री, तस्करी एवं निर्माण के विरुद्ध जनजागरूकता फैलाना

  • नशे की प्रवृत्ति को सामाजिक कलंक के रूप में प्रस्तुत कर उससे दूरी बनाने हेतु प्रेरित करना

  • नशा ग्रस्त व्यक्तियों को सहायता, परामर्श एवं पुनर्वास सेवाओं से जोड़ना

  • मादक पदार्थों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में समाज की भूमिका सुनिश्चित करना

प्रमुख गतिविधियाँ एवं माध्यम:

  • जन-जागरूकता रैलियाँ, शपथ ग्रहण समारोह

  • स्कूलों/कॉलेजों में भाषण, निबंध, चित्रकला, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता

  • नुक्कड़ नाटक, लघु फिल्मों का प्रदर्शन

  • LED वैन, ऑटो, बसों, होर्डिंग्स द्वारा प्रचार

  • नशा पीड़ितों हेतु चिकित्सकीय सहायता (Manhit App), हेल्पलाइन नंबर 1933, 14446

  • पुनर्वास केंद्रों की जानकारी एवं परामर्श सेवा

  • ई-शपथ पोर्टल https://pledge.mygov.in पर ऑनलाइन सहभागिता

दिन-प्रतिदिन कार्यक्रमों की रूपरेखा (Day-to-Day Schedule):

दिनांक प्रमुख गतिविधियाँ

15.07.2025 अभियान का शुभारंभ, प्रेस नोट वितरण, जनप्रतिनिधियों व जनसामान्य को शपथ दिलाना, मीडिया ब्रिफिंग, स्कूल/कॉलेज में नशा मुक्ति संदेश वितरण

16.07.2025 स्कूल/कॉलेजों में रैली, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता, शपथ समारोह

17.07.2025 लघु फिल्मों/नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन, तम्बाकू/सिगरेट निषेध शपथ

18.07.2025 झुग्गी-झोपड़ियों/हॉटस्पॉट क्षेत्रों में जागरूकता अभियान, पुनर्वास केंद्रों की जानकारी

19.07.2025 सार्वजनिक वाहनों पर पोस्टर/स्टीकर, धार्मिक स्थलों पर प्रचार

20.07.2025 मानव श्रृंखला निर्माण, पार्कों/प्रमुख चौराहों पर जन संवाद

21.07.2025 स्कूलों में निबंध, चित्रकला, स्लोगन प्रतियोगिता, पालक संवाद

22.07.2025 गणमान्‍य व्‍यक्ति, प्रसिद्ध खिलाड़ी, अधिकारी, जनप्रतिनिधि द्वारा संदेश व प्रेरणादायी कहानियाँ, सोशल मीडिया प्रचार

23.07.2025 शॉर्ट फिल्में/LED स्क्रीन द्वारा प्रचार, नगर निगम सहभागिता

24.07.2025 महिला समूहों/ग्राम सुरक्षा समिति द्वारा जागरूकता सभा, शपथ

25.07.2025 बालक/बालिकाओं की नशा मुक्त भूमिका पर रैली, महिला एवं बाल विकास विभाग की सहभागिता

26.07.2025 व्यापार मंडल, दुकानदारों, एनजीओ, सोशल ग्रुप  के सहयोग से हाट-बाजारों में जन संवाद

27.07.2025 जेल, छात्रावास, धार्मिक स्थलों में प्रचार, कैदी/विभागीय भागीदारी

28.07.2025 आबकारी/वन/स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त समन्‍वय से आयोजन 

29.07.2025 स्‍थानीय खेल कोच के संयुक्‍त प्रयास से खिलाडियों के मध्‍य जन जागरूकता आयोजन

30.07.2025 समापन समारोह, स्‍थानीय गणमान्‍य /जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्राम/नगर सुरक्षा समितियों एवं अन्‍य सक्रिय कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा

विभागीय समन्वय एवं सहभागिता: इस अभियान को सफल बनाने हेतु निम्न विभागों का सहयोग सुनिश्चित किया गया है:

  1. पुलिस विभाग – मुख्य आयोजक एवं समन्वयक

  2. शिक्षा विभाग – विद्यालयों/कॉलेजों में कार्यक्रम

  3. स्वास्थ्य विभाग – नशा पीड़ितों हेतु चिकित्सकीय सहायता (Manhit App)

  4. सामाजिक न्याय विभाग – पुनर्वास सहायता, “कला पथक” नाट्य दल

  5. महिला एवं बाल विकास विभाग – महिला समूहों व बालिकाओं की भागीदारी

  6. नगर निगम/नगर परिषद – LED स्क्रीन प्रचार, सफाई, स्थल सहयोग

  7. जनसम्पर्क विभाग – प्रेस, मीडिया, सोशल मीडिया प्रचार

  8. धार्मिक संस्थाएँ – सामाजिक नैतिक मूल्य आधारित जागरूकता

  9. कस्टम/आबकारी/वन/सोशल वेलफेयर विभाग – समन्वित प्रचार

  10. NGOs, NSS, NCC, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स – कार्यान्वयन में सहयोग

  11. जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी, वरिष्ठ नागरिक – प्रेरक भूमिका

  12. व्यापारी संघ/मार्केट एसोसिएशन – दुकानदारों के माध्यम से प्रचार

आमजन से से अपेक्षाएँ व सहयोग:

  • सभी नागरिक ई-शपथ पोर्टल (pledge.mygov.in) पर जाकर शपथ लें।

  • नशा तस्करी/सेवन की सूचना संबंधित थाने या हेल्पलाइन नंबर 1933/14446 पर दें।

  • बच्चों/युवाओं को नशे से दूर रखने हेतु संवाद करें।

  • सोशल मीडिया पर सकारात्मक संदेश व हैशटैग शेयर करें –

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास ने बताया कि पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा प्रदेशभर में 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक “नशे से दूरी है जरूरी” विषय पर एक सघन जन-जागरूकता अभियान को संबंधित समन्‍वयक विभाग एवं आमजन से अपेक्षित सहयोग की आवश्‍यकता है,  ताकि प्रदेशस्‍तीरय “नशे से दूरी है जरूरी” कार्यक्रम को जिला स्‍तर पर सफल बनाया जा सके।  

“एक सुरक्षित, स्वस्थ और सशक्त अलीराजपुर के लिए नशे से दूरी है जरूरी!”

पुलिस आपके साथ – नशे के खिलाफ एकजुट समाज की ओर कदम।

Leave A Reply

Your email address will not be published.