नशा मुक्ति अभियान के तहत आलीराजपुर पुलिस की अब तक की बडी कार्यवाही, गांजे की खेती पर दी गई दबिश, 1103 गांजे के पौधे एवं 03 आरोपी गिरफ्तार
आलीराजपुर से फिरोज खान
अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय, म0प्र0 शासन एवं पुलिस महानिदेशक महोदय म0प्र0 के द्वारा प्रदेशस्तर पर समस्त जिलों में नशा मुक्ति अभियान चलाये जानें के निर्देश के तहत अलीराजपुर पुलिस को थाना सोण्डवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छोटी हथवी क्षेत्र में बडे स्तर पर अवैधरूप से गांजे की खेती किये जानें की सूचना प्राप्त हुई। गोपनीय सूचना पर उक्त गांजे की खेती के संबंध में तस्दीक कराई गई, तस्दीक उपरांत पाया गया कि ग्राम छोटी हथवी मे गांजे की खेती अन्य फसलों के साथ मिश्रित कर पूरे खेत में बोया जाना पाया गया।

प्राप्त सूचना की पुष्टी होने पर अवैध गांजे की खेती मे संलिप्त आरोपियों की धरपकड हेतु कार्ययोजना तैयार की गई। उक्त घटनास्थल पर कार्यवाही के पूर्व पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर द्वारा 02 उप पुलिस अधीक्षक, 07 थाना प्रभारी एवं करीबन 130 के अन्य बल को एकत्रित कर रात्रि 11 बजे ब्रीफ किया गया। पश्चात तैयार कार्ययोजना के तहत प्रात करीबन 05 बजे पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के नेतृत्व में संपूर्ण पुलिस बल के द्वारा ग्राम छोटी हथवी जो कि अलीराजपुर मुख्यालय से काफी दूर होकर अत्यन्त ही दुर्गम एवं पहाडी क्षेत्र मे होनें एवं नदी-नालो से होकर विषम परस्थितयों से गुजरकर दबिश दी गई, जहां पर पाया गया कि आरोपीगणों के द्वारा वृहद स्तर पर गांजे की खेती अन्य फसलों के साथ मिश्रित कर पूरे खेत में बोई हुई है। उक्त गांजे की फसल को पुलिस टीम के द्वारा 05 खेतों में से गांजे के 1103 हरे पोधों को उखाड कर एकत्रित कर जप्त किया गया तथा मौके से आरोपी 1-जोगरसिंह पिता केमता डोडवा भिलाला उम्र 40 साल नि. आम्बा टेमनी फलिया ग्राम छोटी हथवी, 2-फत्तू पिता हरसिंह मेहड़ा भील उम्र 35 साल नि. तड़वी फलिया ग्राम छोटी हथवी एवं 3-भंगड़ा पिता वेरसिंह मेहड़ा भील उम्र 55 साल नि. गायनिया फलिया ग्राम छोटी हथवी थाना सोण्डवा जिला अलिराजपुर को गिरफतार करने मे अलीराजपुर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है तथा 02 आरोपी मौके से फरार होनें से आरोपियों की तलाश जारी है।
