आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं पुलिस महानिदेशक के द्वारा 02 दिवस पूर्व दिनांक 08 अक्टूबर को वर्चुअल बैठक में नशे के कारोबार पर सख्त कार्यवाही कर ऐसे तत्वों को समुल नष्ट करनें के निर्देश दिये गये थे, जिस पर अलीराजपुर पुलिस द्वारा दिनांक 08 अक्टूबर से ही संपूर्ण जिल के थानाक्षेत्रों मे कार्यवाही प्रारंभ करते हुये अवैध शराब, अवैध गांजा, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों एवं शराब पीकर वाहन चलानें वालों का चैकिंग अभियान चलाया गया तथा अवैध शराब व्यवसाय करने वाले हॅाटल, ढाबा इत्यादि के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।
