नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, हिन्दी-गणित ओलपियाड, राष्ट्रीय कम मेरिट ऑनलाईन कर सोण्डवा ने बनाया रिकार्ड
अलीराजपुर- ग्रामीण छात्रो के लिए भारत शासन एवं राज्य शासन द्वारा विभिन्न संस्थाओ के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कर विशिष्ट संस्थाओ में प्रवेश एवं छात्रवृत्ति प्रदाय की जाती है । विशिष्ट संस्थाओ के लिए ग्रामीण क्षैत्र की शालाओ में अध्ययनरत छात्रो को प्राथमिकता के साथ चयन परीक्षा आयोजित कर प्रवेश दिया जाता है। साथ ही विभिन्न छात्रवृत्ति चयन परीक्षाऐ आयोजित की जाती है । परन्तु ग्रामीण पालको को जानकारी के अभाव में एवं प्रचार-प्रसार नही होने के कारण अपने बच्चो को विशिष्ट संस्थाओ में प्रवेश नही दिला पाते है । इस वर्ष सोण्डवा विकास खण्ड ने विशेष प्रयास कर जिले में सर्वाधिक आवेदन ऑनलाईन कर एक नया किर्तीमान स्थाापित किया है जिसमें नवोदय विद्यालय कक्षा 6 वी में प्रवेश परीक्षा हेतू 1221 , हिन्दी ओलिंपियाड 1195, गणित ओलिंपियाड 1122 एवं राष्ट्रीय कम मेरिट छात्रवृत्ति में भी 500 के लक्ष्य से अधिक आवेदन ऑनलाईन कर जिले में सबसे अधिक छात्र चयन परीक्षा में सम्मिलित होंगे । बीआरसी भंगुसिंह तोमर ने बताया कि इस वर्ष मैने लक्ष्य निर्धारित कर पात्र सभी छात्रो को शतप्रतिशत आवेदन ऑनलाईन करने के निर्देश जारी कर आवेदन करने के लिए निर्देशित सभी शाला प्रभारी एवं जनशिक्षको को दिये गये थे । जिसके परिणामस्वरूप विकास खण्ड सोण्डवा ने जिले में सभी प्रवेश एवं छात्रवृत्ति चयन परीक्षा में सर्वाधिक आवेदन कर एक नया किर्तीमान स्थापित किया है । ग्रामीण बच्चो को अधिक से अधिक शासन की योजनाओ का लाभ प्राप्त हो इस लिए एक अभियान के रूप में लेकर आवेदन कराये गये । सभी शालाओ को पत्र जारी कर प्रतिदिन एक कालखण्ड निर्धारित कर प्रवेश एवं चयन परीक्षा की तैयारी करने के निर्देश दिये गये है ताकि विकास खण्ड के अधिक-अधिक छात्रो का चयन हो सके । साथ ही सभी शिक्षको , जनशिक्षको एवं संकुल प्राचार्यो ने इस महत्वपूर्ण कार्य में विशेष प्रयास कर विकास खण्ड को लक्ष्य से अधिक आवेदन ऑनलाईन करने में सराहनीय योगदान दिया।
)