नवोदय विद्यालय की श्वेता तोमर व श्वेता चौहान ने ताईकांडो प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर

नवोदय विद्यालय समिति भोपाल द्वारा रीजनल स्तरीय ताईकांडो स्पोर्ट्स मिट का आयोजन दिनांक 8 अगस्त से 12 अगस्त 2018 तक नवोदय विद्यालय शायमपुर जिला सीहोर में किया गया। जिसमें अलीराजपुर जिले की चयनित ताईकांडो खिलाड़ी श्वेता तोमर पिता भंगुसिंह तोमर एवं श्वेता चौहान पिता दिलीप सिंह चौहान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए, तीन राज्यो की रीजनल स्तरीय ताईकांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये अपना स्थान पक्का किया है।
उल्लेखनीय है, की श्वेता तोमर जिला एवं नवोदय विद्यालय अलीराजपुर की पहली अंतराष्ट्रीय कराटे, कूडो, किक-बॉक्सिंग एवं ताईकांडो की खिलाड़ी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.