नवीन सरपंच भूरी बेन ने फहराया तिरंगा

0

भगोर (राजेश बैरागी)। पिछले 7 वर्षों के उपरांत फिर से  ग्राम पंचायत  भगोर  को महिला सरपंच मिली है । और आज आजादी के 75 वे महोत्सव के 15 अगस्त के कार्यक्रम में ग्राम सरपंच  भूरीबेन कश्मीर भाबोर द्वारा धवजारोहण किया गया। इससे पूर्व ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका,  एएनएम शकुंतला राठौर  सी एच ओ और  आंगनवाड़ी सहायिकाओं और अन्य महिलाओं द्वारा महिला शक्ति होने के कारण सरपंच भूरीबेन का फुल मालाओ द्वारा स्वागत किया गया। ग्राम की बुनियादी एवं गर्ल्स माध्यमिक विद्यालय द्वारा राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान गाया गया ।

पश्चात ग्राम की अशासकीय संस्था एवं शासकीय संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा पूरे जोश खरोश के साथ नारे लगाते हुए  पूरे नगर में प्रभात फेरी निकाली गई।  आज इस रैली में आंगनवाड़ी के कार्यकर्ताओं सहित एजुकेट गर्ल्स के वॉलिंटियर मुकेश कपड़े एवं महेंद्र खागुड़ा भी रैली में अपनी मौजूदगी दर्शा रहे थे। उस वक्त सुबह के 9:00 बज रहे थे और मौसम साफ था , जिसकी वजह से झंडा वंदन कार्यक्रम एवं पूरे नगर में  प्रभात फेरी निकालने के बाद पंचायत द्वारा बच्चों को मिठाई वितरण भी किया गया ।  इस दौरान ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित पंच एवं एवं उपसरपंच भी इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में उपस्थित रहे । सचिव भुरजी कटारा एवं ग्राम रोजगार सहायक विकास वर्मा द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया। वही ग्राम के पंचायत भवन पर नवापाड़ा भंडारिया में नवनिर्वाचित सरपंच सक्का गुलाब भाबोर , एवं ग्राम कल्लीपुरा में नवनिर्वाचित सरपंच गूल्ला खराडी द्वारा झंडा फहराया गया और बच्चो को मिठाई वितरण का कार्यक्रम हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.