नवीन जिला पंचायत भवन में योजनाओं के पोस्टर बने आकर्षण का केन्द्र

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर
——-

अलीराजपुर जिला पंचायत कार्यालय परिसर की दिवारों पर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को सचित्र पोस्टर इन दिनों विशेष आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। आमजन को सरल शब्दों और चित्र के माध्यम से योजनाओं को समझाने का यह प्रयास सफल होता नजर आ रहा है। आमजन भी इन पोस्टरों के माध्यम से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को सहज और सरल ढंग से समझ पा रहे है। इतना ही नहीं इन पोस्टर्स को बडे ही आकर्षक ढंग से जिला पंचायत कार्यालय परिसर की दीवारों पर लगाया गया है, जिससे जिला पंचायत में आने वाले प्रत्येक आगन्तुक का सहज ही इन योजनाओं के पोस्टरों की ओर ध्यान आकर्षित होने लगे। ग्रामीणों सहित आमजन को योजनाओं के प्रति जनजागरूक करने में यह प्रयास कारगर सिद्ध हो रहा है। वहीं योजना के हितलाभ और उससे जुडने संबंधित प्रक्रिया बडे ही सरल तरीके से समझ आ रही है। इसमें एमजी एनआरईजीएस, मिशन इंद्रधनुष, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी एवं स्वरोजगार योजना, म.प्र राज्य लोक सेवा केन्द्र, लाडली लक्ष्मी योजना सहित अन्य योजनाओं के सचित्र पोस्टर लगाए गए है। इस संबंध में ग्राम गव्हाण के लालसिह ने बताया जिला पंचायत में लगे विभिन्न योजनाओं के पोस्टर योजना को समझने में बडे ही सहज और सरल है। इनको देखकर योजना के बारे में आसानी से बहुत सारी जानकारी मिल रही है। धनपुर के रामसिंह ने बताया हमको पोस्टर देखकर योजना के बारे में जानकारी सरल तरीके से मिल गई। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अलीराजपुर एमएल त्यागी ने बताया हमने सरल तरीके से आमजन को योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभिन्न योजनाओं के पोस्टर जिला पंचायत के कार्यालय परिसर में स्थापित कराए है। जिससे यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को विभिन्न योजनाओं की जानकारी बडे ही सरल तरीके से मिल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.