नवीन आपराधिक अधिनियम-2023 को लेकर पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण सत्र दिया

आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक आलीराजपुर राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि पुलिस मुख्‍यालय भोपाल के द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में नवीन आपराधिक अधिनियम-2023 के क्रियान्वयन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अलीराजपुर पुलिस के द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष मे दिनांक 20 मई से 22 मई तक के लिये आयोजित किया जा रहा है। उक्त तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र मे अलीराजपुर प्रधान आरक्षक से निरीक्षक स्तर के कुल 280 अनुसंधान अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। 

नवीन आपराधिक अधिनियम-2023 प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर की अध्यक्षता में किया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा प्रथम सत्र के दौरान प्रशिक्षण देनें वाले व्याख्ताओं का स्वागत कर प्रशिक्षणार्थियों से परिचय करवाया गया । पश्चात पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा नवीन आपराधिक अधिनियम-2023 के संशोधन पर उपस्थित अधिकारियों से चर्चा कर विस्तृतरूप से प्रकाश डाला गया। 

नवीन आपराधिक अधिनियम-2023 के संबंध में पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर से आये विशेषज्ञों एडीपीओ ज्योति आर्य के द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं पुरानी दण्ड प्रक्रिया संहिता की तुलनात्मक जानकारी, आपराधिक न्यायालय का गठन, न्यायालय की शक्तियां, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं मजिस्टे्ट की शक्तियां के संबंध में, कार्यवाहक निरीक्षक कविता अलावा के द्वारा नवीन आपराधिक अधिनियम-2023 के अंतर्गत व्यक्ति की गिरफतारी हाजिरी के लिये आदेशिकाएं, वस्तुओं कोा प्रस्तुत करने हेतु आदेशिकाएं, पत्नि, संतान, माता/पिता भरणपोषण, लोकव्यवस्था और परिशांति, पुलिस का निवारण कार्य, जांचों व दण्डविचारण में दण्ड न्यायालयों की अधिकारिता विषय पर, कार्यवाहक निरीक्षक हरजेन्द्रसिंह के द्वारा संपत्ति की कुर्की व व्यपहरण की प्रक्रिया, सदाचार बनाये रखनें के लिये प्रतिभूति, चिकित्सय व साक्ष्य शिनाख्त रिपोर्ट, एफएसएल/वैज्ञानिक नार्को रिपोर्ट विषय पर,  कार्यवाहक निरीक्षक टीना शुक्ला के द्वारा कार्यवाही शुरू करने की अपेक्षित शर्तें, मजिस्टे्ट के समक्ष कार्यवाही प्रांरभ किया जाना, आरोप एवं संयोजन, सेशन न्यायालय के समक्ष विचारण, मजिस्टे्ट द्वारा जारी वारण्ट मामलों का विचारण तथा उप निरीक्षक अकल सिंह उईके के द्वारा आपराधिक मामलों का अंतरण दण्डादेश का निष्पादन, निलंबन, परिहार व लघुकरण विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।  

नवीन आपराधिक अधिनियम-2023 आयोजित प्रशिक्षण सत्र के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री प्रदीप पटेल को एवं इनके सहायतार्थ कार्य0 उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा श्री बी0एल0 अटोदे रहेंगे।

Comments are closed.