नवागत पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह की प्रथम अपराध समीक्षा बैठक हुई

0

आलीराजपुर। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर प्रदीप पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15 सितम्बर 2025 को नवागत पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री रघुवंश कुमार सिंह, भा.पु.से. द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम, अलीराजपुर में जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक के प्रारंभ में उन्होंने सभी अधिकारियों से सौजन्य भेंट करते हुए उनके कार्यक्षेत्र व थानाक्षेत्र से संबंधित परिचय प्राप्त किया। इस दौरान अपराध की प्रवृत्ति, वारदात का तरीका, संपत्ति संबंधी अपराध, संवेदनशील क्षेत्र, गश्त व्यवस्था, रोड पेट्रोलिंग आदि विषयों पर संक्षिप्त जानकारी ली गई।

पुलिस अधीक्षक सिंह ने अपराध नियंत्रण, बेहतर कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा, सजायाबी दर में सुधार और तकनीकी संसाधनों के उपयोग को अपनी प्राथमिकताएं बताया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित करें और नवीन कानूनों की जानकारी अद्यतन रखें, ताकि जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्रवाई हो सके।

उन्होंने कहा कि –“पुलिस आमजन को भयमुक्त वातावरण देने के लिए है, न कि स्वयं भयमुक्त होकर कार्य करने के लिए।”

सिंह ने यह भी कहा कि पुलिस न्याय प्रक्रिया की प्रथम कड़ी है, अतः पीड़ित पक्ष को थाना स्तर पर संवेदनशीलता और सदाचार के साथ सुना जाना चाहिए। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए।

विशेष रूप से महिला अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि अलीराजपुर आदिवासी बाहुल्य जिला है, जहां शिक्षा का स्तर अपेक्षाकृत कम है और महिलाओं पर घटित होने वाले अपराध अधिक गंभीर प्रवृत्ति के होते हैं। उन्होंने “ऊर्जा महिला डेस्क” के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश देते हुए कहा कि—

  • प्रत्येक थाने में कार्यरत महिला अधिकारी/कर्मचारी के समन्वय से महिला अपराधों के कारणों की पहचान कर, व्यावहारिक कार्ययोजना बनाई जाए।

  • सजायाबी दर बढ़ाने हेतु प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) से लेकर न्यायालयीन विचारण तक की प्रक्रिया में नियमित निगरानी एवं सशक्त अनुसंधान सुनिश्चित किया जाए।

तकनीकी अनुसंधान के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि—

“तकनीकी उपकरणों और साइबर साधनों के प्रयोग से आरोपी को सजा दिलाने की संभावनाएं अधिक प्रबल होती हैं।”

राहजनी जैसी घटनाओं की रोकथाम हेतु सुदृढ़ गश्त एवं रोड पेट्रोलिंग की आवश्यकता बताई गई। साथ ही वांछित अपराधियों की गतिविधियों पर सतत निगरानी और उनकी कार्यप्रणाली पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। साथ ही आगामी समय मे नवदुर्गा उत्‍सव का आयोजन होना है जिसमें बहुत बडी संख्‍या में श्रृध्‍दालु पावागढ गुजरात के लिये अन्‍य जिले से आकर अलीराजपुर जिले के विभिन्‍न मार्गों से पैदल चार/दो पहिया वाहनों से गुजरतें है जिनकी सुरक्षा व्‍यवस्‍था सुनिश्चित किये जानें के निर्देश भी दिये। 

बैठक के अंत में सिंह ने सभी अधिकारियों को टीमवर्क के साथ बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया तथा अच्छे कार्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर श्री अश्विनी कुमार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट श्री रविन्‍द्र राठी, रक्षित निरीक्षक श्री विनोद रंधावा सहित सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.