आलीराजपुर । नर्मदा जयंती के अवसर पर शुक्रवार को जिले के सोंडवा विकासखंड के नर्मदा तट का ग्राम ककराना त्वदीय पाद पंकजम् नमामि देवी, नर्मदे हर के जयकारों के गुंजायमान हो उठा। ग्राम ककराना में नर्मदा जयंति के अवसर पर अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मुकेश पटेल द्वारा आयोजित नर्मदा मैया की महाआरती एवं चुनरी यात्रा कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे श्रद्धालुजन शामिल हुए। इस अवसर पर ककराना मंदिर के श्री श्री महंत रामदास महाराज, पूर्व विधायक मुकेश पटेल, जिला पंचायत सदस्य बिहारीलाल डावर, बृजेश खंडेलवाल, तेजू भाई सोनी आदि ने माँ नर्मदा की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर चुनरी यात्रा की शुरुआत की ।

Comments are closed.