नर्मदा समग्र द्वारा बालिकाओं को दिया मिट्टी से गणेश बनाने का प्रशिक्षण

0

आलीराजपुर। नर्मदा समग्र संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस वर्ष कई तरह के उपक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में “आओ बनाओ अपने हाथों से गणेश” अभियान के तहत मिट्टी के श्री गणेश, गोबर के गणेश एवं कागज की लुगदी से गणेश बनाने का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

यह प्रशिक्षण आलीराजपुर स्थित बालिका छात्रावास मालवाई में रखा गया, जिसमें नर्मदा समग्र के संभाग सह-संयोजक श्री राजेंद्र सस्तिया एवं श्री कादु सिंह सहित संगठन के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान लगभग 1 क्विंटल काली भूरी मिट्टी का उपयोग कर छात्रावास की बालिकाओं को गणेश प्रतिमाएं बनाने की विधि सिखाई गई।

यह प्रशिक्षण लगातार 15 दिनों तक चलने वाला है, जिसके अंतर्गत 200 पर्यावरण–अनुकूल गणेश प्रतिमाओं का निर्माण कर उन्हें आलीराजपुर नगर में वितरण और विक्रय की व्यवस्था की जाएगी। संस्था का उद्देश्य है कि इको–फ्रेंडली गणेश की मूर्तियां घर–घर पहुंचे और समाज में सकारात्मक संदेश जाए। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी, अधीक्षिका दीपिका दीदी तथा समाजसेवक भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.