नर्मदा समग्र के संस्थापक  पूर्व वन व पर्यावरण मंत्री स्व. अनिल माधव दवे की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर किया पौधरोपण

0

अजय मोदी @ वालपुर

नर्मदा समग्र के संस्थापक एवं पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री भारत सरकार स्व. अनिल माधव दवे की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर नर्मदा समग्र नदी एम्बुलेंस स्टाफ एवं नर्मदा समग्र कार्यकर्ताओ द्वारा उनकी अंतिम इच्छा अनुसार पौधारोपण किया 51 पौधो के रोपण के साथ रेवा सेवा भवन ककराना के पास रहने वाले परिवारों को भी पौधे प्रदान किये गए । वही लॉक डॉउन के नियमो का पालन करते हुए दूरी बनाकर कन्या भोज भी करवाया गया,आज ही उनकी स्मृति में एक पेयजल हेतु प्याऊ की भी शुरुवात की इसी अवसर पर हाथ धुलाई, पक्षियों के आश्रय कक्ष का निर्माण कर लगाए गए । नदी एम्बुलेंस स्टाफ द्वारा पौधे रोपे उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया । नदी एम्बुलेंस समन्वयक श्री राजेश जादम ने वक्त जानकारी प्रदान की ।

नर्मदा समग्र के समन्वयक मनोज जोशी ने चर्चा में बताया कि स्व अनिल माधव दवे ने अपना सम्पूर्ण जीवन नदियों एवं पर्यावरण के संरक्षण में लगा कर जीवन मे कई ऐसे कार्यकर्ताओ का निर्माण किया जो आज भी नदियों एवं पर्यावरण की रक्षा में लगे हुए है। अपनी नर्मदा जल यात्रा के समय वनवासियों के स्वस्थ की स्थिति को मद्देनजर उसी समय संकल्प ले कर सरदार सरोवर के जल ग्रहण क्षेत्र में नदी एम्बुलेंस प्रकल्प की शुरुवात की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.