नर्मदा नदी डूब प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों की मदद के लिए दीदी सेवा एम्बुलेंस की हुई शुरूआत

0

अजय मोदी, वालपुर
सोंडवा विकासखंड के ग्राम ककराना में नर्मदा ट्रस्ट के सौजन्य से नर्मदा नदी के डूब प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों की मदद करने के लिए दीदी सेवा एम्बुलेंस की शुरुआत टाटा ट्रस्ट के द्वारा किया गया। गौरतलब है कि उक्त दीदी सेवा जल एम्बुलेंस सुविधा नर्मदा मैया के सोडंवा विकासखंड अर्थात उत्तर तट के ग्राम आकडिया, अलासिंधी, नानकापुरा, बड़ाअम्बा, डूबखड्डा, ककराना, भीताड़ा, झंडाना, एवं दक्षिण तट के ग्राम उडदिया, मुसिया, सेल्दा, जुनाना, निमगवन के नर्मदा तटों पर सप्तांत में दो बार भ्रमण कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी। एम्बुलेंस से चिकित्सक एवं दवाइयों की व्यवस्था एवं सुविधा ग्रामीणों के लिए पूर्णत: नि:शुल्क होगी।

प्रति सप्ताह दीदी सेवा जल एम्बुलेंस शनिवार एवं बुधवार को उक्त ग्रामों हेतु प्रस्थान करेगी। वहीं नर्मदा समग्र ट्रस्ट द्वारा पूर्व में भी यह सुविधा संचालित है, टाटा ट्रस्ट के सहयोग से इस सुविधा का विस्तार कर प्रति सप्ताह दो बार भ्रमण सुनिश्चित किया गया है। आज औपचारिक शुभारंभ के अवसर पर ग्राम ककराना में नर्मदा समग्र की ओर से संभाग समन्वयक एवं नदी एम्बुलेंस प्रभारी मनोज जोशी, नदी एम्बुलेंस समन्यवक राजेश जादव, डॉ. कमलेश भावसार, बलवंत सोलंकी तथा ट्राई की ओर से अमन हैदर, दिलीप काग, मगन चौहान, राजेश भाबर एसआरएल एवं शिक्षक रामानुज शर्मा मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.