नर्मदा का जल कांवड मे भर सोंडवा पहुँचे कांवडिये – स्वागत मे गुलाल से पट गई सडक, शिव मंदिर मे करेगे जलाभिषेक 

0

योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा

कल सोंडवा से कांवड यात्रियों का जत्था ककराना के लिए सुबह से गाडीयो मे रवाना हुआ वहाँ पहुँच कर श्रद्धालुओ ने नर्मदा की पुजा-अर्चना कर अपनी सजीधजी कांवडो मे नर्मदा का जल भर कर नंगे पांव पथरीले रास्तों से नर्मदा के जयकारो के साथ प्रस्थान हुए।कांवड यात्रा मे लगभग 200 कांवड यात्री सम्मिलित हूए जिसमे बच्चों की संख्या बहुत अधिक थी। ककराना से कुलवट के रास्ते पर जगह-जगह छोटे-छोटे बच्चे स्वेच्छा से कांवड यात्रियों के लिए पिने के पानी कि डेगरी लिये उन्हें पानी पिला रहे थे। ग्राम बेहडवा मे कांवड यात्रियों ने रात्रि विश्राम किया वहां पर उनके लिए भोजन आदि कि व्यवस्था की गई थी। इसके पश्चात आज सवेरे कांवडीये बेहडवा से सोंडवा के लिए प्रस्थान हुए ।और आज सवेरे करिब 11 बजे सोंडवा पहुँचे जहाँ पर उनका भव्य स्वागत किया गया। सोंडवा के विभिन्न मार्गों से होते हुए ये कांवडीये शिव मंदिर पहुँचे जहाँ पर नर्मदा के जल से कांवडीयो ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
धर्मेन्द्रडावर,शिवठाकुर,अर्जुनदरबार,रितेशराठौड़,जुवानसिह सस्तिया, अनिल पराड, जुवान पचाया,बबलु डावर ,नरेश वाघेला आदि का इस यात्रा के सफल आयोजन मे सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.