नरसिंह भक्त मंडल ने दीपमालिका को 151 दीपक से श्रंगारित

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
स्थानीय प्राचीन नरसिंह लक्ष्मी ऋषभदेव मंदिर के सामने स्थित भक्त मलुकदास दीपमालिका को नरसिंह भक्त मंडल द्वारा नवरात्रि में 151 दीपक लगाकर श्रंृगारित किया जा रहा है व दैनिक रुप से दीपमालिका की आरती की जा रही है। इसी क्रम में नृसिंह भक्त मंडल एवं सिद्धि विनायक गरबा महोत्सव के संयुक्त तत्वाधान में कन्या भोज एवं पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, गायत्री परिवार के अंतरसिह रावत अपने पुरोहितों के दल के साथ एवं श्रीराम शरणम् के जगमोहन सिंह राठौड, पतंजली योग समिति की महिला ईकाइ की चन्द्रपुष्पा राठौड़, स्वर्णकार समाज के महेन्द्र सोनी बलदेव सोनी, ब्राहम्ण समाज के महेन्द्र भट्ट, बलाई समाज के राजु धानक, गवली समाज के बाबूलाल मेहते, विश्वकर्मा समाज के यशवंत पंचाल,भव्य पंचाल, दमामी समाज के राकेश पंवार समेत बडी सख्यां में श्रद्धालु शामिल हुए। कलेश्वर महादेव मंदीर के संचालक गिरीश धानक के सानिध्य में गायत्री परिवार के पुरोहितों ने वैदिक मंत्रों के साथ 351 कन्याओं का पूजन करवाकर कन्या भोज समपन्न करवाया। इस अवसर पर सभी कन्याओं को फल एवं भेंट दक्षिण वितरण का लाभ समाज सेवी सचिन सोलंकी, आजाद मित्र मंडल के संजय भाबर द्वारा लिया गया। आयोजन समिति के डॉ.सागर मित्रा, चन्द्रकांत धानक, दिलीप पंचाल, अजय चौहान ने कन्या भोज की सफलता के लिए सहयोगी श्रद्धालु भक्तों के प्रति आभार किया।
महाअष्टमी को होगी महाआरती
नृसिंह भक्त मंडल के सचिव सचिन सोनी ने बताया कि ऐतिहासिक धरोहर दीपमालिका को आकर्षक रंग रोगन से सुसज्जित किया गया है नवरात्रि में प्रतिदिन 151 दीपक लगाए जाते है जिसमें 9 दिवसीय दिप दान यज्ञ के दौरान 101 किलों तेल का उपयोग होगा । महाअष्टमी पर दीपमालिका की भव्य सामूहिक आरती 51 जोड़ो द्वारा की जाएगी, जिसमें नगर के सभी देवालयों के संत महंत एवं पुजारी के साथ समाज के सभी वर्ग के श्रद्धालुओं को शामिल किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। भक्त मंडल के संयोजक अशोक अरोरा ने समाजजनों से महाआरती एवं दीपदान यज्ञ में शामिल होने हेतु निवेदन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.