“नमामि देवी नर्मदे” नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन

May

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
मप्र की जीवनदायिनी नदी नर्मदा के संवद्र्घन एवं संरक्षण को जनआंदोलन बनाने के लिए योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकीय विभाग मप्र शासन द्वारा ” नमामि देवी नर्मदे” नर्मदा सेवा यात्रा 2016 का आयोजन 11 नवंबर से 8 मार्च 2017 के मध्य किया जाएगा जो कि उदम स्थल अमरकंटक से प्रारंभ होकर नर्मदा नदी के दक्षिणी एवं उत्तरी दोनों तटों से होती हुई पुन: अमरकंटक में 118 दिनों में नर्मदा नदी के तट पर स्थित 16 जिलो के 51 विकासखंडो के 600 ग्रामों से होती हुई लगभग 3000 किमी की यात्रा की जाएगी जिसका शुभारंभ अमरकंटक से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान करेंगे। अलीराजपुर में यात्रा कलेक्टर शेखर वर्मा के मार्गदर्शन में 16 एवं 17 जनवरी को आयोजित की होगी। यह यात्रा ग्राम ककराना, वालपुर, सोंडवा, उमराली छकतला में आयोजित होगी। इस यात्रा में शामिल होने हेतु ऑनलाइन नि:शुल्क पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन एवं यात्रा की विस्तृत जानकारी http://www.namaminarmade.mp.gov.in /वेबसाइट पर उपलब्ध है। वेबसाइट में यात्रा की जिलेवार, स्थान व तिथियों आदि की जानकारी है। इच्छुक व्यक्ति इस यात्रा में स्वेच्छानुसार दिनांकों में पंजीयन कराकर शामिल हो सकते है। ”नमामि देवी नर्मदे” नर्मदा सेवा यात्रा 2016 हेतु एक कोर गु्रप का गठन किया जाएगा। कोर group में अधिकतम 50 सदस्य होगे। ग्रुप के सदस्य यात्रा में दो दिन एवं दो रात्रि विश्राम कर सकेंगे, जिसमें जन प्रतिनिधि, विषय/विशेषज्ञ, शासन के विभिन्न विभागो के प्रतिनिधि, विभिन्न धर्मो के संत/धर्म गुरू सामाजिक एवं स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि आदि शामिल होंगे। यात्रा जिस गांव-कस्बा नगर से गुजरेगी वहां के स्थानीय निवासी बेबसाइट पर बिना पूर्व पंजीयन के यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा के दौरान विभिन्न विभागो एवं जनसमुदाय के सहयोग से पौधारोपण, मृदा एवं जल संरक्षण, समग्र स्वच्छता, जैविक कृषि एवं प्रदूषण की रोकथाम से संबंधित सांकेतिक गतिविधियां, संगोष्ठि, बैठक एवं श्रमदान किया जाएगा। यात्रा हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना मप्र जन अभियान परिषद राजीव गांधी भवन, श्यामला हिल्स, भोपाल मे की गई है जिसमें सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक फोन नम्बर 0755-4911102, 4911103, मोबाइल 9425303276, 9425301059, 9425301067 पर संपर्क किया जा सकता है।