नपा परिषद द्वारा स्वीकृत पुलिया का निर्माण नहीं करने से परेशान सैकड़ों रहवासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की

0

आलीराजपुर। आम जनता के जान माल तथा स्वास्थ्य को नुकसान से बचाने हेतु, बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता हेतु वार्ड 18 तथा वार्ड 1 के बीच हॉस्पिटल नाले पर पुलिया निर्माण का आदेश जारी करने हेतु बोरखड़ वार्ड 18 के सैकड़ों रहवासीयो ने आज जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन दिया।

आवेदन पत्र में रहवासियों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से नगरपालिका के द्वारा हम रहवासियों के समीप हॉस्पिटल नाले पर पुलिया निर्माण का कार्य स्वीकृत होने के बावजूद इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है। इस कारण हमसे मात्र 200 मीटर पर स्थित हॉस्पिटल, गार्डन, कॉलेज, कलेक्टोरेट होने के बावजूद 2 किलोमीटर दूरी तय कर आना जाना पड़ता हैं। इस मार्ग पर जो स्टेट हाइवे भी हैं बीच में दाहोद नाका चौराहा, चर्च तिराहा और बोरखड़ तिराहा पर भारी वाहनो के आवागमन के कारण जाम लग जाता हैं, भारी ट्राफिक के कारण किसी को हॉस्पिटल पहुंचाना भी बड़ी चुनौती हैं।

छोटे बच्चों, लड़कियों, महिलाओं, छात्र, छात्राओं के लिए तो इस रोड़ के भारी यातायात के बीच होकर हॉस्पिटल, कॉलेज, बीटीआई, सहयोग गार्डन या कलेक्टोरेट कार्यालय तरफ से बोरखड़ तरफ स्थित स्कूलों में या उनके आवास तरफ आना-जाना बहुत ही दुष्कर हो जाता है, इनके साथ छोटी मोटी दुर्घटना नियमित होती हैं, और यहां कभी भी गंभीर दुर्घटना घटित हो सकती हैं, ऐसा हुआ तो इसकी जवाबदेही कौन लेगा?

मास्टर प्लान 2020 तथा 2035 की शहर योजना अनुसार हॉस्पिटल के सामने से बोरखड़ गांव तक आवासीय क्षेत्र घोषित हैं, सैकड़ों एकड़ में स्थित इस क्षेत्र में शासन प्रशासन की शहर नियोजन मंशा अनुसार हम निवास करते हैं। शासन प्रशासन द्वारा प्रदत्त स्थापित सुविधा केंद्रों यथा शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासनिक कार्य के संस्थानों तक हम रहवासी सरल सहज रूप से पहुंच सकते हैं परंतु एक पुलिया के अभाव में इसे दुष्कर बनाया हुआ हैं।

जिला मुख्यालय पर स्थित इस क्षेत्र को शासन प्रशासन ने आवासीय क्षैत्र तो घोषित कर दिया है परंतु हमारे आवासीय क्षैत्र में बुनियादी सुविधाओं का भारी अभाव है। इस क्षेत्र में पहुंच मार्ग तथा नालिया भी नहीं हैं, जिससे क्षेत्र में कीचड़, गंदगी चहुंओर पसरी हुई हैं, नपा का सफाई वाहन भी ऊबड़खाबड़ तथा कच्चे मार्ग होने के चलते नहीं आ पाते है। हम रहवासियों तथा हमारे मासूम बच्चों को इस माहौल में बीमारियों का सामना करना पड़ रहा हैं। आवेदकों ने आगे बताया गया कि हम रहवासियों सहित नगर के सभी नागरिकों को, शासकीय कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट, हॉस्पिटल तरफ़ से बोरखड़, चांदपुर रोड़ स्थित पुलिस स्टेशन, पुलिस कंट्रोल रूम, शिक्षा संस्थानों तक सहज सरल यातायात व्यवस्था की हेतु हॉस्पिटल से नज़दीक पुलिया की तत्काल आवश्यकता है। इस पुलिया निर्माण से नगर के नागरिकों को भी जोबट रोड़ से चांदपुर रोड़ तक आने जानें में अत्यधिक यातायात वाले स्टेट हाइवे से जानें कि बजाय डायवर्सन रोड़ उपलब्ध हो जाएगा, तथा बहुत ही कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

मात्र एक पुलिया हो जाने से आम जनता तथा हम रहवासियों को जान जोख़िम में डालकर दस गुना अधिक दूरी वाले व्यस्त यातायात से गंभीर दुर्घटना के भय वाले स्टेट हाइवे जिसमें स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले प्रदूषित वातावरण जिसमें भारी धूल, धुआं, धुंध छाया रहता है, से आने जाने से भी मुक्ति मिलेगी। सर्व जन के हितार्थ इस अति आवश्यक स्वीकृत कार्य को पूर्ण करने का नपा परिषद को आदेश प्रदान करने का निवेदन किया हैं। इस आवेदन की मुख्य तथा संभाग आयुक्त महोदय को दी गई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.