नदी गहरीकरण के लिए ग्रामीणों ने किया श्रमदान

0

BY, भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा विकास खंड मेघनगर में चयनित बड़ी नदी पुनर्जन्म पर का कार्य श्रमदान जन अभियान परिषद के अंतर्गत 5 मई से 15 मई कई जगह किया जा रहा है। जल संसद अभियान के तहत गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है नदी गहरीकरण का कार्य सुबह 7 से 9 बजे के बीच किया जा रहा है जल संसद के लिए जल संकल्प ग्राम शिवगढ़ में समस्त ग्रमीणों ने संकल्प लिया और संकल्प पूरा करने के लिए योजना नदी तट पर गहरीकरण का कार्य किया गया। इस नदी को पुनर्जीवन मिले और इस कार्य को करने में जन समुदाय आगे आए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की सभी नदियों को पुनर्जीवन करने के लिए हर वर्ग में आहवान किया गया है। नदी हमारी माता है और माता के साथ पुनर्जीवन के लिए देश के सपूतों की आवश्यकता है। हमें पानी बचाना है और जल है तो कल है के उद्देश्य को फलीफुत करते हुवे इसी तारीख में जन अभियान परिषद की ब्लॉक समन्वयक टीना शर्मा द्वारा जानकारी की बड़ी नदी को गोद लिया गया है छोटा गुड़ा, शिवगढ़, तलावली के पास है उसमें योजना मुख्य रूप से विकास क्रम के छात्र-छात्राएं प्रस्फुटन समिति नवांकुर संस्था के सदस्य ग्रामीण जन सभी के द्वारा सेवाएं प्रदान की जा रही है निधि गहरीकरण का कार्य मेंटेनेंस दिनेश परमार, बलवंत परमार, आनंद देवल, अनीता पाल ,नवांकुर संस्था विक्रांत संस्था जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर, छात्र छात्रा कल्याण सिंह, सुल्तानसिंह जवानिया, चम्पा, पुष्पा, संगीता, जया परमार, कीर्ति, मनीष परमार, मुकेश परमार, प्रकाश वसुनिया एवं ग्रामीणों द्वारा नदी पुनर्जीवन अभियान अंतर्गत गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.