नगर में विभिन्न समाजो के गरबा पांडालो में पहुंचे विधायक पटेल, गरबा खेलकर नवरात्रि पर्व की दी शुभकामनाएं

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
 
आलीराजपुर नगर में नवरात्रि पर्व का उल्लास धीरे धीरे चरम पर पहंच रहा है। नगर के विभिन्न समाजो के द्वारा आयोजित रंगारंग गरबा कार्यक्रमों मे आम जनता की सहभागिता अब नवरात्रि के अंतिम दिनो मे बढऩे लगी है। इसी क्रम में शुक्रवार रात्रि को क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल अपने मित्र मंडल के साथ सभी समाजों के गरबा पांडालो में पहुंचे और उनके साथ गरबा रास भी खेला। विधायक पटेल सर्व प्रथम पटेल पब्लिक स्कूल पहुंचे जहां पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल व अन्य के साथ उन्होंने गरबा नृत्य किया। पश्चात बहारपुरा राठौड़ नव युवक मंडल, श्री देववंशीय मालवीय लोहार समाज रामदेव मंदिर चौराहा, वाणी समाज, पोस्ट आफिस चौराहा स्थित दशा वैष्णव पोरवाड़ समाज, बालाजी गार्डन स्थित माहेश्वरी समाज, नीम चौक मित्र मंडल, तिलक मार्ग स्थित वीर दूर्गादास राठौड़ गरबा मंडल, असाड़पुरा स्थित असाड़ा राजपुत समाज के गरबा पांडाल, सागरवंशीय माली समाज गरबा मंडल में पहुंचकर समाजजनों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाए दी। इस दौरान विधायक पटेल ने वीर दूर्गादास नवयुवक मंडल व असाड़पुरा में अपने मित्रजनो के साथ गरबा खेला। बहारपुरा राठौड़ नवयुवक मंडल की और से राठौड़ समाज अध्यक्ष किशन राठौड़ व अन्य समाजजनों ने विधायक का स्वागत किया। पोस्ट आफिस चौराहे पर दशा वैष्णव पौरवाड़ समाज के गरबा रास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की थीम पर समाज की महिलाओं द्वारा दी गई प्रस्तुती की विधायक पटेल ने सराहना की। यहां पर विधायक पटेल का समाज की और स्वागत भी किया गया। विधायक पटेल के साथ जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष बापू पटेल, विधायक मीडिया प्रभारी आशुतोष पंचोली, श्याम सेंडी, जीतू देवड़ा, झेतरसिंह, राजेन्द्र टवली, राजेश राठौड़, चितल पवार, राकेश चौहान, प्रबोध भाटी, राहुल परिहार आदि समाजजनो ने गरबा रास में भाग लिया।

 

)

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.