नगर में निकला विशाल पथ संचलन

0

रितेश गुप्ता थांदला

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर नगर में विशाल पथ संचलन निकाला गया। कदमताल एवं घोष वादन की धुन पर बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों द्वारा अपनी अनुशासित गणवेश में नगर के प्रमुख मार्गो से पथ संचलन निकाला गया। स्थानीय अष्ट हनुमान मंदिर परिसर में ध्वजारोहण एवं बौद्धिक से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रमुख वक्ता विजेंद्र गोटी रतलाम विभाग प्रचारक द्वारा बौद्धिक के दौरान स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में भारत अपनी गौरवशाली परंपरा को भूल रहा है, अब देश के सवा और स्वत्व को जागृत कर आगे बढ़ना है स्वयंसेवकों को समर्पण एवं संकल्प भाव के साथ मातृभूमि की सेवा करने के लिए हिंदू समाज को संगठित होना होगा। 1925 में विजयादशमी के दिन केशव बलीराम हेडगेवार जी द्वारा संघ की स्थापना की गई थी, जिसका परिणाम है कि आज 48 देशों में संघ के लाखों स्वयंसेवक हैं। अवसर पर अध्यक्ष नीरज भट्ट, नगर कार्यवाह प्रतीक प्रजापत, सह जिला कार्यवाह भूषण भट्ट, थांदला खंड कार्यवाह कालू सिंह चरपोटा सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे। बौद्धिक के उपरांत नगर में विशाल पथ संचलन निकाला गया । जिसमें प्रत्येक आयु वर्ग के स्वयंसेवकों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। संचलन का नगर में जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। अष्ट बड़ा हनुमान मंदिर से प्रारंभ पथ संचलन पुनः यहीं पर आकर संपन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.