नगर परिषद के कर्मचारी राजेश परिहार के आकस्मिक निधन से नगर में पसरा शोक

0

रितेश गुप्ता, थांदला
नगर परिषद कर्मचारी राजेश परिहार के आकस्मिक निधन हो गया। नगर परिषद मे कार्य करने वाले सहायक राजस्व उपनिरीक्षक रतलाम निवासी राजेश परिहार उम्र 47 वर्ष 2007 से नगर परिषद थांदला को सेवाएं दे रहे थे। परिहार अपने निवास स्थान रतलाम से थांदला रोजाना अप-डाउन करते थे। वह रोजाना की तरह रतलाम अपने निवास से सुबह मेमो ट्रेन से थांदला आए और थांदला नगर परिषद में अपना कार्य करने लगे उसी बीच राजेश परिहार कार्य के लिए बाजार गए। वहीं अस्पताल चौराहे पर उनकी तबीयत खराब हो गई , स्वयं के द्वारा नगर परिषद को सूचित किया गया, जिसके बाद नगर परिषद के कर्मचारी राजेश को तत्काल मिशन अस्पताल ले गए, अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई । डॉक्टर द्वारा मौत का कारण हृदयाघात बताया गया। सूचना मिलने के उपरांत नगर परिषद कार्यालय का आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, सीएमओ भारत सिंह टाक, नगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष बघेल सहित पार्षदगणों एवं कर्मचारियों ने अपने साथी कर्मचारी राजेश परिहार के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। परिहार का अंतिम संस्कार 16 दिसंबर को अपने निवास स्थान रतलाम में होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.