नगर के शासकीय विद्यालयों का बोर्ड परीक्षा परिणाम संतोषप्रद रहा

0

चंद्रशेखर आजाद नगर के उत्कृष्ट विद्यालय में दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 73 प्रतिशत रहा। विद्यालय में अध्यनरत 115 विद्यार्थियों में से 84 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जिनमें यशस्वी अनिल ने 84.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि विवेक मनोज सोनी ने 84.50 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आज़ाद नगर कन्या उमावि का परीक्षा परिणाम 59% रहा नगर के एकमात्र कन्या उमावि का दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 59 प्रतिशत रहा।
विद्यालय में दर्ज है 114 छात्रों में से 67 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। और 21 छात्राओं को पूरक तथा 26 छात्राएं अनुत्तीर्ण रही। विद्यालय की छात्रा कुमारी रोशनी भंगडिया ने 85.5 ज्योत्सना-जवा ने 84.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था में क्रमश प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
नगर के मॉडल विद्यालय का परीक्षा परिणाम लगभग 90% रहा।
आज़ाद नगर के गडी़ क्षेत्र में स्थापित मॉडल स्कूल में अध्ययनरत 39 छात्र – छात्राओं में से 35 विद्यार्थियों उत्तीर्ण हुए। जिनमें से 33 प्रथम श्रेणी में दो द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण हुवे। तीन छात्राओं को पूरक व एक छात्रा अनुत्तीर्ण रही। संस्था के छात्र सुरेश जुवानसिंह ने 87.50 ,खेमा-हरसिंह ने ए 87.50,दीपकसिंह- कालू सिंह 85.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश संयुक्त रुप से प्रथम व द्वितीय प्राप्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.