धूम धड़ाके के साथ मनी रंग पंचमी ढोल की थाप पर जमकर नाचे युवा, महिलाओं ने भी घर-घर जाकर खेला रंग

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ 

आम्बुआ तथा समीप ग्राम बोरझाड़ एवं ग्रामीण क्षेत्र अडवाड़ा, सेवड़, शीतगाव,अगोनी, हरदासपुर, मोटाउमर, आम्बी, चिचलाना, झोरा आदि ग्रामों में भी रंगों का त्यौहार रंग पंचमी धूमधाम से मनाया जाने के समाचार है ।आम्बुआ में रंग गेर निकाली जिसमें कांग्रेस एवं भाजपा आदि के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया शाम को सह भोज का आयोजन किया गया। हमारे आम्बुआ संवाददाता के अनुसार गत दिनों धुलेण्डी पर रंग नहीं खेला गया कुछ बच्चों ने भी ही धुलेण्डी पर रंग खेला था जिसके बाद युवाओं की एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें कांग्रेस तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हिंदू समाज के प्रमुख त्यौहार होली के बाद रंग पंचमी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया । इस निर्णय के अनुसार आज 25 मार्च को रंग पंचमी का रंगारंग आगाज हुआ। दोपहर से शाम तक जमकर रग खेला गया, जिसमें युवा तरुणाई के साथ-साथ बड़े लोगों बच्चों के साथ ही महिलाओं ने भी जमकर रंग खेला युवा वर्ग ढोल की थाप पर गेर निकाली तथा जमकर नाचते हुए सतरंगी रंगों की बहार बिखेरी शाम लगभग 4 बजे रंग खेलने का क्रम बंद हुआ। इसके बाद हनुमान मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक सह भोज का आयोजन रखा गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भोजन का आनंद उठाया इस तरह रंग पंचमी का त्यौहार धूमधाम के साथ शांति पूर्वक मनाया गया।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.