धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्री

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली में शिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान शंकर व माता पार्वती की विवाह वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाई खट्टाली में स्थित फुलेश्वर महादेव व हथनी नदी के तट पर स्थित सिद्धेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना व अभिषेक के लिए भक्तों ने सुबह 5.30 बजे से मंदिर पर जाना प्रारंभ कर दिया शिवरात्रि के इस पर्व पर दिन भर भक्तों का सैलाब उमड़ा रहा साथी भक्तों ने भगवान के प्रति अपनी भक्ति व आस्था दिखाई साथी ऊं नम: शिवाय की धुन से पूरा शिवालय गूंज उठा सिद्धेश्वर महादेव व फुलेश्वर महादेव जी का शिव भक्तों द्वारा आकर्षक श्रंगार किया गया रात्रि 8 बजे भगवान की आरती उतारी गई। आरती के पश्चात महाप्रसादी वितरित की गई फुलेश्वर महादेव मंदिर पर रात्रि 9 जे से हरि सत्संग समिति द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत की गई ठीक भजन संध्या के पश्चात 12 बजे भगवान की शयन आरती उतारी गइ। उसके पश्चात चारभुजा मंदिर के पुजारी पंडित नारायण शर्मा के सुपुत्र लक्ष्मीकांत शर्मा द्वारा रात्रि जागरण करते हुए भगवान शंकर का शुक्ल यजुर्वेद की रुद्राष्टाध्याई मंत्रो के द्वारा गन्ने के रस के साथ रुद्रा अभिषेक किया गया। भगवान का अभिषेक प्रात: 5 बजे तक चला। भगवान का अद्भुत श्रृंगार कैलाश परवाल, प्रदीप पवार, अनिल मालानी, पंकज काबरा, सत्य प्रकाश परवाल, भगवानदास, दीपक, ऋषि, छोटू, गोलू, आदि शिवभक्तों द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.