धूमधाम व श्रद्धा से मना गणगौर पर्व

0

विजय मालवी,खट्टाली 

चारभुजा धाम खट्टाली मे गणगौर तीज बडी श्रध्दा भक्ति से मनाया गया। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला गणगौर तीज उत्सव आज से मनाया जा रहा है। इस दिन विशेष रूप से माता पार्वती व भगवान शंकर की पूजा की जाती है। गणगौर क्षेत्र का प्रमुख पर्व है, जिसे पूरी श्रद्धा एवं परंपरा के साथ मनाया जाता है। मान्यता है कि कुंवारी कन्याएं अच्छे वर और विवाहित महिलाएं सुहाग की रक्षा के लिए पूजा करती हे वही दुसरी ओर लड़कियां होली में शादी के बाद मायके आकर इस त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाकर अपने सुहाग की मंगलकामना करती हैं। अतः सुहागिनें भी उन्हीं के साथ प्रमुख पूजा में सहयोग कर अपने परिवार और पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। इस त्यौहार में माहेश्वरी महिला मंडल राठौड महिला मंडल, ब्राह्मण समाज, प्रजापत समाज के साथ-साथ आदिवासी समाज के लोगों में भी खासा उत्साह देखा गया विशेष छोटी छोटी बालिकाए भी इस आयोजन मे अपनी सहभागिता करती दिखी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.