धरने के बाद डॉन बॉस्को एकेडमी का फैसला, 15 दिन में बंद करेंगे बोर्डिंग, एकेडमी के सात कर्मचारियों पर गुजरात में एफआईआर

0

अलीराजपुर लाइव डेस्क

अलीराजपुर की डॉन बॉस्को एकेडमी अगले 15 दिन के भीतर संस्था में चलने वाले बोर्डिंग को बंद कर देगी। यह बात आज अलीराजपुर में सुबह 7 बजे से शुरू हुए धरने के बाद धरना दे रहे प्रतिनिधियों एवं डॉन बॉस्को प्रबंधन के बीच हुई बातचीत में तय हुई। आज सुबह 7 बजे से आदिवासी संगठन के बैनर तले ग्रामीणों ने धरना देना शुरू कर दिया था जिसका नेतृत्व पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान, व भाजपा जिलाध्यक्ष किशोर शाह ने किया। करीब डेढ़ घंटे के धरने के बाद डॉन बॉस्को प्रबंधन से संवाद शुरू हुआ, संवाद में पिंटू जायसवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। करीब एक घंटे से अधिक समय तक चले संवाद के दौरान बाहर धरने पर बैठे लोग डॉन बॉस्को प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। करीब 10.45 बजे नागरसिंह चौहान ने अपने साथियों के साथ बाहर आकर यह सूचना दी कि डॉन बॉस्को प्रबंधन इस बात पर सहमत हो गया है कि 15 दिन के भीतर बोर्डिंग का काम बंद कर दिया जाएगा। स्कूल अब सिर्फ पढ़ाई से संबंधित कार्य करेगी।

छोटाउदयपुर में हुई एफआईआर
विगत 12 अगस्त को डॉन बॉस्को स्कूल के सातवीं के छात्र सौरभ की नदी में डूबने से हुई मौत के मामले में गुजरात की छोटाउदयपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एफआईआर फादर जेरोम, फादर अजय, ब्रदर रोशन, ब्रदर नितेश, ब्रदर जूलियन, प्रदीप एवं हिम्मत के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए एवं 114 के तहत की गई है। एफआईआर 20 अगस्त को दर्ज हुई है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.