धरती आबा महानायक क्रांतिसूर्य भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाने के लिए विभिन्न समितियों का किया गठन

0

उमराली:- आदिवासियों का मसीहा धरती आबा महानायक क्रांतिसूर्य भगवान बिरसा मुंडा की जयंती समारोह जिले में बड़े धूमधाम से मनाई जायेगी।जिसकी तैयारियां व्यापक स्तर पर चल रही है।ग्राम,कस्बों के साथ ही तहसील एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किये जाना प्रस्तावित है। इस वर्ष जिला स्तरीय कार्यक्रम सोण्डवा तहसील के ग्राम अट्ठा में आयोजित किया जाना है।जिसके सफल आयोजन के लिए एक स्थानीय आयोजन समिति का गठन किया गया है।
आयोजन समिति इस प्रकार है
अध्यक्ष- अतुल तोमर
कार्यवाहक अध्यक्ष -नानजी पराड
उपाध्यक्ष-रतनसिंह पराड,किशोर सोलिया
सचिव-महेश कनेश
कोषाध्यक्ष- गोविंद डावर,
सहकोषाध्यक्ष- महेश कनेश, मनोज चौहान,बबलू जमरा, मालसिंह तोमर
मीडिया प्रभारी- विजय कनेश, राहुल अवास्या, राहुल मोरी, रवि लोहारिया
कार्यकारी सदस्य-पप्पू परमार, मुकेश सोलंकी, राकेश डावर, रोहित डावर गोविंद अजनार , झीनू डावर, जिकराम पराड, संतोष पराड,मनोज चौहान,वीरेंद्र पराड,लालसिंह पराड,राहुल मोरी, जितेंद्र मोरी, दिनेश पराड,सुनील ठकराव,अश्विन पराड,सुरेश वास्केल, नितेश पराड,विष्णु अवास्या, चमायडा रावत, दीपक वास्केल, विनेश, सकाराम सहित तहसील के सक्रिय कार्यक्रताओं के समितियों में जिम्मेदारी दी गई है।
आयोजन समिति के साथ ही विभिन्न समितियों का भी हुआ गठन
आयोजन के सफल एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था समिति का भी गठन किया गया है, आयोजन समिति के अध्यक्ष अतुल तोमर ने कहा कि कार्यक्रम के लिए 500 वालिंटियर व्यवास्था को संभालेंगे,जगह-जगह वीडियों ग्राफी के साथ ही ड्रोन कैमरे से कार्यक्रम की निगरानी रखी जायेगी। कार्यवाहक अध्यक्ष नानजी भाई पराड ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष शासकीय अवकाश घोषित किया है,जिस

Leave A Reply

Your email address will not be published.