धमोई तालाब से किसानों को नहीं मिल रहा सिंचाई का पानी, किसान चिंतित

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
खरडूबडी में किसानों पानी की समस्या को लेकर अब चिंतित में पड़ गया है। क्योंकि पहले तो खरीफ फसलों को बारिश ने किसानों को नुकसान पहुंचा है और अब रबी फसल गेहूं, चना, कपास और मक्का के फसलों को पानी की आवश्यकता है, जो सापन नदी के आसपास के करीब सौ से ज्यादा किसानों को पानी धमोई तालाब से झाबुआ के छोड़ा जाता था तब खरडूबडी के किसानों को पानी मिल रहा था।अब झाबुआ को गर्मी में धमोई तालाब से करीब दो से तीन बार पानी छोडऩा होता था जिसके कारण खरडुबडी के किसानों को पानी मिला करता था।अब जब झाबुआ के धरमपुरी में बेराज डेम बनने से झाबुआ को पानी के लिए अब धमोई तालाब से पानी की आवश्यकता नहीं होती नजर आ रही है जिसके कारण किसानों ने सरकार से गुहार लगा कर बैठे है कि अभी से सापन नदी सूखी नजर आने लगी है। जिसके कारण किसानों चिंतित में पड़ गया है कि रबी फसलों को पानी न मिलने से फसलों को नुकसान होगा। किसानों रमेश डामोर, रामसिंह डामोर, गणपत सिंह राठौर, राजेन्द्र परमार, शंकर राठौर, पिन्टू डामोर, राजेन्द्र पंचाल, श्यामलाल पंचाल, वरदीचद पंचाल आदि उपस्थित थे। किसान रमेश डामोर, पहले झाबुआ को पानी के लिए धमोई तालाब या गुलाब पुडा तालाब से पानी की पूर्ति की जाती थी जिसे हमें पानी मिल रहा था।अब धरमपुरी बेराज डेम बनने से अब हम किसानों को रबी फसलों को पानी न मिलने से नुकसान होगा। वहीं किसानों का कहना है कि धमोई तालाब से पानी छोड़ा जाए ताकि किसानों की फसलों की सिंचाई के लिए पानी मिल सके एवं इसके लिए जो भी राशि खर्च होती है तो किसान भरने के लिए तैयार है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.