धड़ल्ले से जारी है हानिकारक पॉलिथीन का उपयोग, जिम्मेदार बने बेपरवाह

0

अलीराजपुर लाइव डेस्क
प्लास्टिक थैलियों पर प्रतिबंधत के बावजूद भी चंद्रशेखर आजाद नगर के ग्राम बरझर में प्लास्टिक झोला-पॉलिथीन का उपयोग दुकानदार धड़ल्ले से कर रहे हैं। जिला प्रशासन के प्रतिबंध के आदेशों को धता बताते हुए बरझर में सभी जगह उपयोग जारी होने संबंधित विभागों के जिम्मेदारों की उदासीनता कही जा सकती है। चशे आजाद नगर एसडीएम ने 1 अक्टूबर से पॉलिथीन बन्द करने को लेकर व्यापारियों की बैठक ग्राम पंचायत मे रखी थी । एसडीएम की चेतावनी के बाद भी दुकानदारों द्वारा उपयोग करना समझ से रहे हैं जबकि उक्त जहरीले प्लास्टिक से मानव जीवन, पर्यावरण के साथ ही पशुओं के स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जिला प्रशासन को चाहिए कि प्रतिबंधित उक्त पॉलिथीन की थैलियों का उपयोग करने के स्थान पर प्लास्टिक थैलियां बनाने वाली फैक्ट्रियों को सबसे पहले बंद किया जाए तो वहीं ब्रांडेड बिस्किट, दूध, कोल्डिं्रंक्स, दवाइयां, इलेक्ट्रॉनिक सामान में उपयोग होने वाली पॉलिथीन का उपयोग पूर्णत: बंद किया जाए तभी छोटे स्तर पर इन हानिकारक पॉलिथीन का उपयोग बंद हो सकेगा।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.