दो हजार रूपये का ईनामी स्थाई वारंटी व फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में 

0

आरीफ हुसैन,चन्द्रशेखर आजाद नगर

चन्द्रशेखर आजाद नगर के फौ0मु0न0 1011/13 धारा – 379 भादवि. में स्थाई वारंटी रमेश पिता अनसिह परमार निवासी पानम थाना धानपुर (गुजरात ) का 5 वर्ष से फरार था एंव जिसकी गिरफ्तारी हेतु, अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा रूपये दो 2000/- हजार की उद्घोषणा की गई थी। व अपऱाध क्र.275/20 धारा 363,366,एव 7/8 पोस्को एक्ट में फरार कुवरसिह पिता गुल्लु निवासी बड़ा खुटाजा का अपहर्ता अनाम 13 वर्ष निवासी बड़गाँव 3 माह से फरार था । गिरफ्तारी हेतु। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिट्टु सहगल के निर्देशन एंव एसडीओपी दिलीपसिह बिलवाल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी आजाद नगर, कैलाश बारिया के नेतत्व में टीम गठित की गई। टीम में उपनिरीक्षक. आर.एस. मकवाना , प्रआर.ज्ञानसिह पाल आरक्षक  दिलीप चौंहान, आरक्षक रविन्द्र जमरा, आरक्षक  मुकेश अमलीयार को शामिल किया गया । गठीत टिम द्वारा स्थाई वारंटी रमेश पिता अनसिह परमार निवासी पानम थाना धानपुर के पोरबंदर (गुजरात ) से एंव कुवरसिह बिजीया को कालावाड़ जिला जामनगर (गुजरात) से गिरफ्तार कर आज न्यायालय जोबट पेश किया गया है । उक्त कार्य हेतु थाना प्रभारी कैलाश बारिया , उनि. आर.एस. मकवाना, प्रआर ज्ञानसिह पाल , दिलीप चौंहान, रविन्द्र जमरा , मुकेश अमलीयार तथा सायबर सेल विजय चंदाना एंव विशाल धारवार का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.