दो माह से बंद है मुख्य मार्ग, प्रशासनिक नुमाइंदे को भी नागरिकों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं

0

जितेंद्र वाणी @नानपुर

जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत नानपुर दो माह से अधिक समय से मुख्य मार्ग बंद होने के समाचारों के बाद भी जिला प्रसाशन कोई सुध नही ले रहा है जिससे ठेकेदार व जिम्मेदार ग्राम पंचायत अपनी मन मानी करते दिख रही है। आम जनता परेशान हो रही ।है नेताजी कमीशन के चक्कर आम जनता सहित दुकानदार भी ग्राम पंचायत की उदासीनता लापरवाई के कारण छोटी छोटी दुकानदारों में आक्रोश पनप रहा है ।ऐसे में लगातार समाचार प्रकासित होने के बाद भी जिला प्रसाशन की चुपी कई कारणों को जन्म दे रही है।
सरपंच सावन सिह मारू लगभग 14 लाख 95 हजार की लागत से बन रहे पुल व सड़क को कुछ समय के लिए बन्द किया गया है  जिससे राहगीरों को परेशानी आ रही है। जल्द से जल्द आवागम चालू कर देंगे। मंजुला पटेल पूर्व सरपंच भाजपा के कुछ छूटभेया नेताओ के कारण आम जनता परेशान हो रही है ।वही मुख्य मार्ग को बंद करने का मुख्य कारण कई सवालों को जन्म दे रहा है व आम जनता इनकी मिलावट खोरी को देख न ले इस लिए रात के अंधेरे में भी सड़क व पुल का काम करना ये अंधेरी नगरी चौपट राजा की पहली को सार्थक कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.